Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़nephro care india ipo 100 percent subscribed gmp show good signal

पहले दिन ही सस्ता IPO पूरा सब्सक्राइब, दांव लगाने का अब भी मौका, ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा आईपीओ

  • Nephro Care IPO: इस आईपीओ पर आज भी निवेशक दांव लगा पाएंगे। कंपनी का आईपीओ पहले दिन ही फुल सब्सक्राइब किया जा चुका था। आईपीओ की कीमत 100 रुपये से कम है। ग्रे मार्केट में फिलहाल यह प्राइस बैंड से अधिक की कीमत पर उपलब्ध है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 1 July 2024 08:47 AM
share Share

Nephro Care India IPO: नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका निवेशकों के पास अब भी है। कंपनी के आईपीओ पर पहले दिन ही निवेशक टूट पड़े थे। जिस वजह से यह 100 प्रतिशत सब्सक्राइब हो चुका था। कंपनी के आईपीओ का साइज 41.26 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 45.84 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, कंपनी ग्रे मार्केट में अपने प्राइस बैंड से अधिक की कीमत पर ट्रेड कर रही है।

कल तक दांव लगाने का मौका

नेफ्रो केयर इंडिया आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 28 जून 2024 को खुला था। यह आईपीओ कल यानी मंगलवार तक खुला रहेगा। आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को 3 जुलाई को शेयर अलॉट किया जाएगा। वहीं, एनएसई एसएमई में कंपनी की लिस्टिंग 5 जुलाई 2024 को संभव है।

ये भी पढ़ें:इस हफ्ते होगी बोनस की बरसात, 4 कंपनियां बांट रही हैं फ्री शेयर

कीमत 100 रुपये से कम

इस एसएमई कंपनी के आईपीओ की कीमत 85 रुपये से 90 रुपये प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयरों का बनाया गया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,44,000 रुपये का दांव लगाना पड़ेगा।

ग्रे मार्केट में प्रीमियम 100 रुपये के पार

इन्फ्रो केयर इंडिया का आईपीओ ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी का आईपीओ आज 120 रुपये के प्रीमियम पर है। अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग के दिन दिखा तो शेयर बाजार में कंपनी 210 रुपये पर लिस्ट हो सकती है। ऐसा होने पर निवेशकों को पहले दिन ही 133.33 प्रतिशत का लाभ होने की संभावना जताई जा रही है।

पहले दिन ही 16 गुना सब्सक्रिप्शन

आईपीओ पहले दिन ही फुल सब्सक्राइब किया जा चुका था। पहले दिन आईपीओ को 16.84 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ 30.20 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 0.09 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटगरी में 14.13 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें