Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shilpa Medicare share surged 12 percent after this good news came out

दवा कंपनी को मिली बड़ी सफलता, जानकारी आते शेयर सरपट भागे, पिछले एक साल से शानदार रिटर्न दे रही कंपनी

  • शिल्पा मेडीकेयर लिमिटेड के शेयरों में आज करीब 12 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। दवा कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह इस बड़ी सफलता को माना जा रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 10:11 AM
share Share
पर्सनल लोन

Shilpa Medicare: दवा बेचने वाली कंपनी शिल्पा मेडीकेयर लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को 11.60 प्रतिशत की शानदार तेजी देखने को मिली। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 52 वीक हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे की वजह फैटी लीवर के इलाज के लिए तैयार किए जा रहे प्रोडेक्ट को लेकर आई गुड न्यूज है।

कंपनी ने बताया है कि उनका प्रोडक्ट SMLNUD07 – NorUDCA ने तीसरे चरण में भी सफल रहा है। इस टैबलेट का प्रयोग फैटी लीवर के इलाज में किया जाएगा। कंपनी के अनुसार भारत में करीब 188 मीलियन लोग इस बीमारी से प्रभावित हैं। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था कि कुल 165 Nonalcoholic fatty liver के मरीजों को यह दाव दी गई थी। तीसरे चरण के अध्ययन में पाया गया कि कोई भी प्रतिकूल रिएक्शन नहीं आया है।

ये भी पढ़े:Paytm के बॉस विजय शेखर शर्मा को सेबी का नोटिस, औंधे मुंह गिरे कंपनी के शेयर

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन शानदार

बीएसई में आज कंपनी के शेयर 31 दिसंबर 2016 के रिकॉर्ड हाई 786.90 रुपये के बेहद करीब पहुंच गए थे। सोमवार को बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 736.85 रुपये पर था।

इस साल अकेले कंपनी के शेयरों की कीमतो में 130 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 66 प्रतिशत का लाभ मिला है। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत बढ़ा है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?

जून के क्वार्टर के दौरान कंपनी का रेवन्यू 292.50 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का रेवन्यू सालाना आधार 12 प्रतिशत बढ़ा है। साल दर साल के हिसाब से देखें तो कंपनी के EBITDA में भी 54 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। वहीं, मार्जिन 700 बेसिस प्वाइंट बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें