Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shark tank judge namita thapar going to make huge profit from emcure pharmaceuticals ipo

शार्क टैंक की जज को IPO से तगड़ा फायदा, ₹3 में खरीदे शेयर को ₹1008 में बेचेंगी, GMP में उछाल

  • Emcure Pharmaceuticals IPO Details: एमक्योर फार्मास्युटिकल्स का आईपीओ इसी हफ्ते ओपन हो रहा है। कंपनी के आईपीओ के जरिए प्रमोटर्स ग्रुप में शामिल नमिता थापर अपनी हिस्सेदारी घटाने जा रही हैं। जिसकी वजह से उन्हें तगड़ा फायदा होगा।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 2 July 2024 12:58 PM
share Share
Follow Us on

Shark Tank Judge Namita Thapar: इस हफ्ते एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals IPO) का आईपीओ खुलने जा रहा है। शार्क टैंक इंडिया में जज और कंपनी की सीईओ नमिता थापर आईपीओ से तगड़ी कमाई करने जा रही हैं। इस आईपीओ के जरिए उन्हें करीब 127 करोड़ रुपये मिलने जा रहे हैं। बता दें, नमिता थापर प्रमोटर ग्रुप की सदस्य हैं।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 4 फ्री शेयर देने जा रही है कंपनी, कीमत 50 रुपये से कम

कंपनी में कितनी है हिस्सेदारी?

इकनामिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नमिता थापर ने 3.44 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के लाखों शेयर खरीदे थे। मार्च 2024 तक कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी 3.5 प्रतिशत थी। उनके पास कुल 63.39 लाख शेयर हैं। तब उन्होंने 2.18 करोड़ रुपये का निवेश किया था। अब एमक्योर फार्मास्युटिकल्स आईपीओ के जरिए प्रमोटर ग्रुप में शामिल नमिता थापर 12.68 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचने जा रही हैं। जिसकी वजह से उन्हें 293 गुना फायदा हो सकता है।

क्या है प्राइस बैंड

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स आईपीओ 3 जुलाई से 5 जुलाई 2024 तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए 960 रुपये से 1008 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1952.03 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। बता दें, ऑफर फॉल सेल के तहत कंपनी 1.14 करोड़ शेयर और फ्रेश इश्यू के जरिए 79 लाख शेयर जारी करेगी।

ये भी पढ़ें:Allied Blenders IPO की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग, निवेशकों को तगड़ा फायदा

GMP में तेजी

ग्रे मार्केट में एमक्योर फार्मास्युटिकल्स आईपीओ के प्रदर्शन की बात करें तो यह आज 285 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही हाल लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी शेयर बाजार में 28 प्रतिशत के प्रीमियम पर डेब्यू कर सकती है। बता दें, जीएमपी में हर दिन बदलाव देखने को मिलता रहता है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति कितनी बेहतर

पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की वित्तीय स्थिति बेहतर थी। फाइनेंशियल ईयर 2024 के दौरान कंपनी का कुल रेवन्यू 11 प्रतिशत के इजाफे के साथ 6658 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, प्रॉफिट (PAT) में गिरावट देखने को मिली है। सालाना आधार पर कंपनी का प्रॉफिट वित्तीय साल 2024 में 527 करोड़ रुपये रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें