Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sakuma Exports Ltd will give 4 bonus share on every share details here

Bonus Stock: 1 शेयर पर 4 फ्री शेयर देने जा रही है कंपनी, कीमत 50 रुपये से कम

  • Bonus Share: साकुमा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड एक शेयर पर 4 बोनस शेयर देने जा रही है। इस स्टॉक का भाव आज 50 रुपये से कम का है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम।Tue, 2 July 2024 11:34 AM
share Share

Sakuma Exports Ltd Share Price: साकुमा एक्सपोर्ट्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग सोमवार, 1 जुलाई को हुई थी। कंपनी के बोर्ड ने इस मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने को लेकर और क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन्स प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाने का अप्रूवल दिया था। बता दें, कंपनी एक शेयर पर 4 शेयर बोनस के तौर पर दे रही है। इस स्टॉक का भाव भी 50 रुपये से कम का है।

ये भी पढ़ें:Allied Blenders IPO की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग, निवेशकों को तगड़ा फायदा

शेयरों में तेजी के बाद गिरावट

बोनस शेयर के ऐलान के बाद कंपनी के शेयर बीएसई में मंगलवार को 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 38.28 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 39.15 रुपये है। हालांकि, 52 वीक हाई के बेहद करीब पहुंचने के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। सुबह 11.15 पर यह बोनस देने जा रहा स्टॉक 0.42 प्रतिशत नीचे आकर 35.19 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

1 शेयर पर 4 फ्री शेयर देने जा रही है कंपनी

साकुमा एक्सपोर्ट्स ने शेयर बाजारों को कहा है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 4 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इस बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। शेयर होल्डर्स का अप्रूवल मिलने के बाद कंपनी पहली बार बोनस शेयर देगी।

इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है। यह फंड QIP के जरिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:Ex-Bonus ट्रेड कर रहा है PSU स्टॉक, कीमतों में 7% की उछाल, निवेशक गदगद

1 साल में 150% का रिटर्न

शेयर बाजार में पिछले एक साल के दौरान 164 प्रतिशत का लाभ मिला है। यानी इस दौरान पोजीशनल निवेशकों को तगड़ा फायदा हुआ है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले लोगों को 87 प्रतिशत से अधिक लाभ मिल चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 1106.18 करोड़ रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें