Allied Blenders IPO की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग, निवेशकों को तगड़ा फायदा
- Allied Blenders IPO शेयर बाजारों में शानदार डेब्यू किया है। कंपनी की एनएसई में लिस्टिंग 14 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ हुई थी। हालांकि, इसके बाद शेयर मुनाफा वसूली का शिकार हो गया।
शराब बेचने वाली कंपनी Allied Blenders IPO ने स्टॉक मार्केट में शानदार शुरुआत की है। कंपनी के शेयर 13 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ बीएसई में 318.10 रुपये पर लिस्ट हुआ है। वहीं, एनएसई में कंपनी के शेयर 14 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 320 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। हालांकि, मजबूत लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।
Allied Blenders IPO का प्राइस बैंड क्या था?
बीएसई में कंपनी के शेयर 319.90 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचने के बाद लुढ़क गए हैं। Allied Blenders के शेयर 10.25 मिनट पर बीएसई में 310.40 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 267 रुपये से 281 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
क्या है कह रहे हैं एक्सपर्ट
स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड की वेल्थ हेड शिवानी नयती कहती हैं कि कंपनी की लिस्टिंग प्री-लिस्टिंग चर्चाओ के अनुरुप नहीं रहा है। ऐसे में जो निवेशक इस स्टॉक को होल्ड करना चाहते हैं वे सभी इश्यू प्राइस पर अपना स्टॉप लॉस इश्यू प्राइस पर रखना चाहिए।
क्या था लॉट साइज?
कंपनी ने आईपीओ के लिए 53 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिस वजह से एक रिटेल निवेशक को कम से कम 14,893 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। कंपनी के कर्मचारियों को हर एक शेयर पर 26 रुपये की छूट दी गई थी। Allied Blenders IPO रिटेल निवेशकों के लिए 25 जून 2024 से 27 जून 2024 तक ओपन हुआ था। बता दें, कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 24 जून को खुला था। तब कंपनी ने 449.10 करोड़ रुपये जुटाए थे।
3 दिन में 25 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन
आईपीओ को लेकर निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था। कंपनी का आईपीओ पहले दिन 0.58 गुना सब्सक्राइब किया गया था। दूसरे दिन 1.61 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, तीसरे दिन आईपीओ को सबसे अधिक 24.85 गुना सब्सक्राइब किया गया था। तीसरे दिन रिटेल सेक्शन में 53.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।