Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shares of TCS to Wipro fell down investors lost their smile

औंधेमुंह गिरे TCS से विप्रो तक के शेयर, निवेशकों की छिनी मुस्कान

  • Nifty IT: दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट की आंधी ने शेयर बाजार की आज की रौनक छीन ली। निफ्टी आईटी इंडेक्स 3.15 फीसद लुढ़क गया। टीसीएस से लेकर एम्फेसिस तक के शेयर गोते लगा रहे हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 01:39 PM
share Share
Follow Us on

आज दोपहर 12 बजे से पहले शेयर मार्केट उड़ान भर रहा था, लेकिन दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट की आंधी ने शेयर बाजार की आज की रौनक छीन ली। निफ्टी आईटी इंडेक्स 3.15 फीसद लुढ़क गया। टीसीएस से लेकर एम्फेसिस तक के शेयर गोते लगा रहे हैं। सबसे अधिक गिरावट एम्फेसिस में हुई है। इसके शेयर आज दोपहर डेढ़ बजे तक 5.45 पर्सेंट का गोता लगाकर 3004.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। आज यह शेयर 3156.35 रुपये पर खुला था। विप्रो के शेयर पिछले बंद भाव से 2.81% की गिरावट के साथ 536.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

एलटीटीएस 4 पर्सेंट से अधिक लुढ़ककर 5434.85 पर आ गया। सुबह इसने 5665 रुपये से कारोबार की शुरुआत की थी। सुबह 5320 रुपये पर खुलने वाला परसिस्टेंट भी 3.77 पर्सेंट टूटकर 5154 रुपये पर आ गया। टाटा की कंपनी टीसीएस के शेयर में 3.58 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की जा रही है। अब यह 4344 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। एचसीएल टेक में 3.28 पर्सेंट की गिरावट है। इन्फोसिस भी करीब 3 पर्सेंट लुढ़ककर 1894 रुपये पर आ गया है। टेक महिंद्रा में 2.96, कोफोर्ज में 2.73 और एलटीआई माइंडट्री में 1.77 पर्सेंट की गिरावट है।

ये भी पढ़ें:आईटी शेयरों ने छीनी मार्केट की रौनक, ऑल टाइम हाई से फिसले सेंसेक्स-निफ्टी

आईटी कंपनियों के शेयरों में आई इस गिरावट ने शेयर बाजार की बढ़त खत्म कर दिया है। दोपहर डेढ़ बजे के करीब सेंसेक्स 170 अंक टूटकर 82908 पर आ गया था। निफ्टी भी 62 अंक लुढ़क कर 25355 पर आ गया। दूसरी ओर श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व और स्टेट बैंक जैसे स्टॉक निफ्टी टॉप गेनर में थे।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें