Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 18 Sep nse bse sensex nifty

Share Market: आईटी शेयरों ने छीनी मार्केट की रौनक, गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

  • Share Market Updates 18 Sep: शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में क्रमशः 131 और 41 अंक की गिरावट देखने को मिली है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 03:43 PM
share Share

Stock Market News: बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 131.43 अंक या फिर 0.16% की गिरावट के साथ 82,948.23 पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41 अंक की गिरावट के साथ 25,377.55 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स में आज बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। बजाज फाइनेंस के शेयर 3.36 प्रतिशत की उछाल के साथ और बजाज फिनसर्व के शेयर 1.93 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए हैं। दूसरी तरफ टीसीएस के शेयरों में 3.46 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। टाइटन, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स के शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

1:45 PM Share Market Live Updates 18 Sep: शेयर मार्केट की चाल बिगड़ गई है। टीसीएस, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा के शेयरों में आई भारी गिरावट की वजह से सेंसेक्स 370 अंकों का गोता लगाकर 82709 के लेवल पर आ गया है। आज इसने 83326 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच था। निफ्टी 131 अंक लुढ़क कर 25287 पर आ गया है।

 

ये भी पढ़ें:औंधेमुंह गिरे TCS से विप्रो तक के शेयर, निवेशकों की छिनी मुस्कान

1:15 PM Share Market Live Updates 18 Sep: शेयर मार्केट एक बार फिर तेजी की पटरी से उतरकर लाल निशान पर आ गया। सेंसेक्स 83326 के नए शिखर को छूने के बाद फिसल गया है। अब 78 अंक नीचे 83001 पर ट्रेड कर रहा है। IT शेयरों में गिरावट की वजह से सेंसेक्स-निफ्टी पर दबाव बन गया है। टीसीएस में 3.52, एचसीएल टेक में 3.08, टेक महिंद्रा में 3.02, इन्फोसिस में 2.97 पर्सेंट की भारी भरकम गिरावट ने बाजार की रौनक छीन ली है। विप्रो के शेयर पिछले बंद भाव से 2.81% की गिरावट के साथ 536.40 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

12:45 PM Share Market Live Updates 18 Sep: शेयर मार्केट में तेजी बरकरार है। सेंसेक्स 83315 के ऑल टाइम हाई बनाने के बाद अब 228 अंक ऊपर 83308 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 58 अंकों की बढ़त के साथ 25477 पर ट्रेड कर रहा है। आज इसने भी 25481 का लेवल टच किया है। बैंक निफ्टी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में जबरदस्त तेजी है।

12:00 PM Share Market Live Updates 18 Sep: कमजोर शुरुआत के बाद शेयर मार्केट तेजी के ट्रैक पर लौट आया है। सेंसेक्स 83310 के ऑल टाइम हाई बनाने के बाद अब 157 अंक ऊपर 83237 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 43 अंकों की बढ़त के साथ 25461 पर ट्रेड कर रहा है। आज इसने भी 25478 का लेवल टच किया है।

11:10 AM Share Market Live Updates 18 Sep: अरसे बाद एचडीएफसी बैंक के शेयरों में उछाल और बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प और एलएंडटी की बदौलत अब निफ्टी 36 पर्सेंट ऊपर 25455 के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि, सेंसेक्स 172 अंक ऊपर 83252 पर पहुंच गया है। इससे पहले सेंसेक्स आज एक नए शिखर 83310.32 को छू चुका है।

9:55 AM Share Market Live Updates 18 Sep: उतार-चढ़ाव के बीच शेयर मार्केट अब लाल से हरे निशान पर आ गया है। हालांकि, सेंसेक्स-निफ्टी में यह बढ़त बेहद मामूली है। सेंसेक्स महज 21 अंक ऊपर 83100 पर है तो निफ्टी 4 अंकों की बढ़त के साथ 25422 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी टॉप गेनर में हीरो मोटोकॉर्प 2.54 पर्सेंट ऊपर है तो श्रीराम फाइनेंस 1.94 पर्सेंट की बढ़त के साथ 3490.90 रुपये पर पहुंच गया है। बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा भी हरे निशान पर हैं।

9:25 AM Share Market Live Updates 18 Sep: शेयर मार्केट की कमजोर शुरुआत के बावजूद सेंसेक्स में शामिल बजाज फाइनेंस, आईटीसी, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एलएंडटी, रिलायंस, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक हरे निशान पर हैं। जबकि, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टीसीएस में एक से डेढ़ फीसद से अधिक की गिरावट है।

9:15 AM Share Market Live Updates 18 Sep: शेयर मार्केट की तेजी पर आज ब्रेक लग गया है। बीएसई की 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 42 अंकों की गिरावट के साथ 83037 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई के निफ्टी 50 ने 16 अंकों के नुकसान के साथ 25402 के लेवल के साथ बुधवार के कारोबार की शुरुआत की।

Share Market Live Updates 18 Sep: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति पर आज होने वाले फैसले से पहले ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुख रहे। बुधवार यानी आज घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 को सपाट खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, फेड के ब्याज दर के फैसले से पहले एशियाई बाजारों में ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार मिश्रित बंद हुए।

वहीं, भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 90.88 अंक या 0.11 फीसद बढ़कर 83,079.66 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 34.80 अंक या 0.14 फीसद बढ़कर 25,418.55 पर बंद हुआ।

एशियन मार्केट: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से पहले एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। जापान के निक्केई 225 में 1.22 फीसद की वृद्धि हुई जबकि टॉपिक्स में 0.9 फीसद की। दक्षिण कोरिया और हांगकांग के बाजार आज बंद हैं।

 

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने किया सबसे बड़े शेयर बायबैक प्रोग्राम का ऐलान, डिविडेंड में भी इजाफा

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 25,455 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 5 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए एक फ्लैट शुरुआत का संकेत दे रहा था।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को मिश्रित बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 15.90 अंक या 0.04 फीसद गिरकर 41,606.18 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 1.49 अंक या 0.03 फीसद बढ़कर 5,634.58 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 35.93 पॉइंट या 0.20 फीसद ऊपर 17,628.06 पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें