Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारtata group stock ttml down fron rs 291 to rs 77 jumped 2455 percent in 5 years

₹291 से ₹77 पर आया टाटा का यह शेयर, 5 साल में 2455 पर्सेंट उछला

  • TTML Share Price: टीटीएमएल अपने ऑल टाइम हाई से करीब 260 रुपये सस्ता हो गया है। यह 11 जनवरी 2022 को यह अपने ऑल टाइम हाई 291 रुपये पर था। आज गिरावट भरे बाजार में भी यह 1.10 फीसद ऊपर 78.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 20 March 2024 06:14 AM
share Share
पर्सनल लोन

 

रतन टाटा ने जिस कंपनी की स्थापना की थी, उसके शेयर काफी सस्ता हो गए हैं। इस स्टॉक का नाम टीटीएमएल है। टाटा की सब्सिडियरी कंपनी का शेयर अपने ऑल टाइम हाई से करीब 260 रुपये सस्ता हो गया है। यह 11 जनवरी 2022 को यह अपने ऑल टाइम हाई 291 रुपये पर था। आज गिरावट भरे बाजार में भी यह 1.10 फीसद ऊपर 78.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

एनएसई पर आज टीटीएमएल 78.20 रुपये पर खुला और 79.80 रुपये पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 109.10 रुपये और लो 49.65 रुपये है।

टीटीएमल यानी टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र के शेयर पिछले एक महीने में करीब 14 फीसद लुढ़क चुके हैं। पिछले छह महीने में 23 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज कर चुके टीटीएमएल ने एक साल में 38 फीसद का रिटर्न दिया है।

SWOT एनॉलिसिस की बात करें तो स्टॉक स्ट्रेंथ स्कोर 10 और वीकनेस स्कोर 6 है। स्टॉक अपार्चुनिटी स्कोर 2 और थ्रेट्स स्कोर 4 है। टीटीएमएल में पिछले महीने म्यूचुअल फंडों ने शेयर होल्डिंग बढ़ाई है। सलाना आय में ग्रोथ सेक्टर प्रॉफिट ग्रोथ से अधिक है। साथ ही बढ़ते लाभ मार्जिन के साथ शुद्ध लाभ में वृद्धि है। पिछली तीन तिमाहियों से हर तिमाही राजस्व बढ़ रहा है और कंपनी शुद्ध कैश जेनरेट करने में सक्षम है। पिछले 2 वर्षों से नेट कैश फ्लो और वार्षिक शुद्ध लाभ में सुधार हो रहा है।

अगर खतरे की बात करें तो हाई मार्केट कैप, लोअर पब्लिक शेयर होल्डिंग वाली कंपनी है। नॉन-कोर इनकम ट्रेंड में वृद्धि है और आरएसआई प्राइस में कमजोरी का संकेत दे रहा है। यही नहीं कंपनी के शेयर टॉप लूजर स्टॉक्स में शामिल हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें