Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारShare Market Live Updates 20 March sensex bse nifty nse top gainers losers

Share Market Live Updates 20 March: शेयर मार्केट में लौटी रौनक, सेंसेक्स 72300 और निफ्टी 21900 के पार

  • Share Market Live Updates 20 March: एनएसई पर 95 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है। जबकि, 100 लोअर सर्किट पर हैं। कुल 2565 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हो रही है। इनमें से 1251 बढ़त पर हैं, जबकि 1211 में कमजोरी है। 103 में स्थिर हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 March 2024 07:47 AM
share Share
पर्सनल लोन

Share Market Live Updates 20 March: शेयर मार्केट की शुरुआत आज सतर्क रही बीएसई सेंसेक्स 24 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 72036 पर खुला। जबकि, एनएसई निफ्टी ने 26 अंकों के फायदे के साथ 21843 के लेवल से आज के कारोबार की शुरुआत की। 

1:11 PM Share Market Live Updates 20 March:सेंसेक्स 325 अंक उछल कर 72337 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी 50 भी अब 90 अंकों की शानदार तेजी के साथ 21908 पर पहुंच गया है। एनएसई पर 95 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है। जबकि, 100 लोअर सर्किट पर हैं। कुल 2565 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हो रही है। इनमें से 1251 बढ़त पर हैं, जबकि 1211 में कमजोरी है। 103 में स्थिर हैं।

11:46 AM Share Market Live Updates 20 March:उतार-चढ़ाव भरे शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर तेजी की पटरी पर लौट आया है। सेंसेक्स 155 अंक ऊपर 72166 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 42 अंकों की तेजी के साथ 21860 पर पहुंच गया है। आयशर मोटर्स, मारुति, बजाज ऑटो जहां निफ्टी टॉप गेनर में हें तो टाटा मोटर्स टॉप लूजर में।

9:30 AM Share Market Live Updates 20 March: सतर्क शुरुआत के बाद अब बाजार तेजी की पटरी पर है। सेंसेक्स में 218 अंकों की तेजी है और यह 72230 के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 59 अंकों की बढ़त के साथ 21877 के लेवल पर है। निफ्टी टॅप गेनर में आज आयशर मोटर्स 5.64 फीसद की तगड़ी छलांग लगाकर 3926.50 रुपये पर पहुंच गया है। बीपीसीएल, मारुति में 2 फीसद से अधिक की बढ़त है। पावर ग्रिड और बजाज ऑटो भी टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं।

8:30 AM Share Market Live Updates 20 March: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को घरेलू शेयर मार्केट के सतर्क रुख के साथ खुलने की उम्मीद है। पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद आज इसमें उछाल देखने को मिल सकता है। गिफ्ट निफ्टी 21,910 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 22 अंक ऊपर है।

दूसरी ओर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आज ब्याज दर के फैसले से पहले एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को निशान में बंद हुए। जापानी मार्केट सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद हैं। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.12% और कोस्डेक 0.34% बढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक वायदा ने मजबूत शुरुआत का संकेत दिया।

आज सेंसेक्स के लिए प्रमुख वैश्विक बाजार संकेत इस प्रकार हैं: चीन ने अपनी ऋण प्रमुख दरों को अपरिवर्तित रखा और बैंक ऑफ जापान ने मौद्रिक नीति में एक ऐतिहासिक बदलाव की घोषणा की, 17 वर्षों में पहली बार ब्याज दरें बढ़ाईं और अपनी उपज वक्र नियंत्रण नीति को खत्म कर दिया।

सीएमई फेडवॉच टूल के अनुसार, रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में मजबूत मुद्रास्फीति डेटा ने जून में फेड द्वारा पहली दर में कटौती के दांव को पिछले सप्ताह की शुरुआत में लगभग 69% से लगभग 59% तक खींच लिया है।

वॉल स्ट्रीट का हाल: एनर्जी और टेक शेयरों की अगुवाई में अमेरिकी शेयर बाजार सूचकांक मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 320.33 अंक बढ़कर 39,110.76 पर और एसएंडपी 500 29.09 अंक या 0.56% बढ़कर 5,178.51 पर बंद होने में कामयाब रहा। नैस्डैक कंपोजिट 63.34 अंक या 0.39% बढ़कर 16,166.79 पर बंद हुआ।

इससे पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार सूचकांक बोर्ड भर में बिकवाली के बीच महत्वपूर्ण नुकसान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 736.37 अंक या 1.01% टूटकर 72,012.05 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 238.25 अंक या 1.08% गिरकर 21,817.45 पर बंद हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें