Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IREDA gets Navratna Status company Share crossed 190 rupee level Know details

नवरत्न का दर्जा पाते ही रॉकेट बने इस कंपनी के शेयर, 32 रुपये से पहुंचे 190 रुपये के पार

  • इरेडा के शेयर रॉकेट बन गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 10% से अधिक की तेजी के साथ 192 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल नवरत्न का दर्जा मिलने की वजह से आया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 April 2024 11:25 AM
share Share

इरेडा के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। इरेडा के शेयर सोमवार को 10 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 192 रुपये पर पहुंच गए हैं। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (इरेडा) के शेयर शुक्रवार को 170.65 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़े अपडेट के बाद आया है। इरेडा को डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज की तरफ से 'नवरत्न' का दर्जा मिल गया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 215 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 49.99 रुपये है।

32 रुपये से 190 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
इरेडा के शेयरों का दाम आईपीओ में 32 रुपये था। कंपनी का आईपीओ 21 नवंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 23 नवंबर तक ओपन रहा। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (इरेडा) के शेयर 29 नवंबर 2023 को 50 रुपये के दाम पर बाजार में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इरेडा के शेयर 5 महीने में ही 190 रुपये के पार पहुंच गए हैं। 32 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले इरेडा के शेयर 440 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं।

ये भी पढ़ें:यस बैंक के शेयरों में आज क्यों है उछाल, 32 रुपये तक जा सकता है भाव

इस साल अब तक शेयरों में 80% से ज्यादा का उछाल
इरेडा के शेयरों में इस साल अच्छी तेजी आई है। इरेडा के शेयर इस साल अब तक 80 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 104.65 रुपये पर थे। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (इरेडा) के शेयर 29 अप्रैल 2024 को 192 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले एक महीने में सरकारी कंपनी इरेडा के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 1 अप्रैल 2024 को 142.65 रुपये पर थे, जो कि अब 192 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि नवरत्न का दर्जा हासिल करके कंपनी ने बड़ा मुकाम पा लिया है। अब कंपनी को देश और विदेश में कई ज्वाइंट वेंचर्स के लिए सरकार की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:एनपीएस खाते से जुड़े फी स्ट्रक्चर में बदलाव, न्यूनतम और अधिकतम सीमा तय

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें