290 रुपये के पार पहुंचा यह रेल शेयर, 4 साल में 2200% की तूफानी तेजी
- रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर सोमवार को 290 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 2% से अधिक की तेजी के साथ 296.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 2200% से अधिक की तेजी आई है।
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। रेल कंपनी के शेयर सोमवार को 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 296.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 90 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक रेल कंपनी के शेयर 65 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 345.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 100.75 रुपये है।
4 साल में 2200% चढ़ गए रेल कंपनी के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में पिछले 4 साल में तूफानी तेजी आई है। रेल कंपनी के शेयर पिछले 4 साल में 2200 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 27 मार्च 2020 को 12.75 रुपये पर थे। रेल कंपनी के शेयर 29 अप्रैल 2024 को 296.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 2 साल में रेल विकास निगम के शेयरों में 767 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। रेल विकास निगम के शेयर 29 अप्रैल 2022 को 33.65 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर अब 296 रुपये पर पहुंच गए हैं।
एक साल में कंपनी के शेयरों में 150% की तेजी
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में पिछले एक साल में 150 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। रेल कंपनी के शेयर 2 मई 2023 को 118.30 रुपये पर थे। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 29 अप्रैल 2024 को 296.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में रेल कंपनी के शेयरों में 90 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर 30 अक्टूबर 2023 को 156.35 रुपये पर थे, जो कि अब 296 रुपये के पार पहुंच गए हैं। इस साल अब तक रेल विकास निगम के शेयरों में 65 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।