Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारlic may acquire 10 percent public share holding share prices jump today

LIC Big News: इस बड़ी खबर के बाद उछले एलआईसी के शेयर, खरीदने को मची होड़

  • LIC Big News: एनएसई पर एलआईसी के शेयर दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। 11 बजे के करीब 5 % से अधिक बढ़कर ₹978 पर पहुंच गए। पिछले एक महीने में यह 61 फीसद चढ़ चुका है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 15 May 2024 11:14 AM
share Share
Follow Us on

एक बड़ी खबर एलआईसी से आ रही है। भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) ने एक्सचेंजों को सूचित किया है कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने 10% पब्लिक शेयर होल्डिंग हासिल करने के लिए अतिरिक्त तीन साल का समय दिया है। इस ऐलान के बाद आज एनएसई पर एलआईसी के शेयर दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। 11 बजे के करीब 5 % से अधिक बढ़कर ₹978 पर पहुंच गए।

पिछले एक महीने में लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी एलआईसी के शेयर 61 फीसद चढ़ चुके हैं। इस साल अबतक करीब 14 फीसद चढ़ चुका है। पिछले एक साल में यह 72 फीसद से अधिक उछला है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1175 रुपये और लो 561.20 रुपये है।

कब तक मिलेगी हिस्सेदारी

सीएनबीसी 18 ने अपनी खबर में कहा है कि एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, विस्तार के आधार पर एलआईसी अब 16 मई, 2027 तक 10% पब्लिक शेयर होल्डिंग हासिल कर सकती है। इस समय एलआईसी में पब्लिक शेयर होल्डिंग 31 मार्च, 2024 तक 3.5% है। इस आधार पर सरकार को 10% न्यूनतम पब्लिक शेयर होल्डिंग हासिल करने के लिए अभी भी अगले तीन साल में 6.5 फीसद और विनिवेश करना होगा।

भारत का सबसे बड़ा आईपीओ

इतिहास में भारत का सबसे बड़ा आईपीओ एलआईसी है। सरकार ने ₹21,000 करोड़ के इश्यू में केवल 3.5% हिस्सेदारी बेची थी। यह आईपीओ दो साल पहले मई 2022 में खुला था। 17 मई को लिस्ट होने के बाद स्टॉक अधिकतर समय नुकसान में रहा। एलआईसी के शेयरों ने इस साल की शुरुआत में अपने आईपीओ मूल्य ₹949 को पार करने के बाद नए रिकॉर्ड बनाए।

 

ये भी पढ़ें:लिस्ट होते ही मालामाल हुए निवेशक, ₹1400 के पार पहुंचा शेयर, 55% पर तगड़ा मुनाफा
ये भी पढ़ें:बाजार में उतरते ही 150 रुपये पर पहुंचा यह शेयर, IPO में 93 रुपये था शेयर का दाम

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें