Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 7 march nse bse sensex nifty top gainers losers

Share Market Updates 7 March: शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव का दिखा दौर, सेंसेक्स लाल तो निफ्टी बढ़त के साथ बंद

  • Share Market Updates 7 March: 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 7.51 अंक या फिर 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,332.58 अंक पर बंद हुआ है। निफ्टी 7.80 अंक या फिर 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,552.50 अंक पर बंद हुआ था।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
Share Market Updates 7 March: शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव का दिखा दौर, सेंसेक्स लाल तो निफ्टी बढ़त के साथ बंद

Stock Market Updates: शेयर बाजार में उठा-पटक देखने को मिला है। सेंसेक्स में एक तरफ जहां गिरावट देखने को मिली है। वहीं, निफ्टी तेजी के साथ बंद हुआ है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 7.51 अंक या फिर 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,332.58 अंक पर बंद हुआ है। निफ्टी 7.80 अंक या फिर 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,552.50 अंक पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें:कंपनी को मिला 2306 करोड़ रुपये का नया काम, शेयरों में करीब 7% की तेजी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे अधिक 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, टाटा मोटर्स के शेयर 1.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक के शेयर, जोमैटो के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। दूसरी तरफ एनटीपीसी 2.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

निफ्टी में आज 227 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 52 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।

12:40 PM Share Market Live Updates 7 March: रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुआई में शेयर मार्केट की गाड़ी फिर तेजी की पटरी पर है। बीएसई का सेंसेक्स अभी 38 अंक ऊपर 74378 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.35 पर्सेंट की उछाल के साथ टॉप गेनर है। इसके अलावा नेस्ले, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, एयरटेल भी हरे निशान पर हैं।

12:20 PM Share Market Live Updates 7 March: शेयर मार्केट की गाड़ी फिर तेजी की पटरी से उतर गई है। बीएसई का सेंसेक्स 101 अंक फिसलकर 74238 पर आ गया है। जबकि, एनएसई के निफ्टी में 28 अंकों की गिरावट है और यह 22516 पर आ गया है।

10:20 AM Share Market Live Updates 7 March: शेयर मार्केट अब तेजी की पटरी पर दौड़ पड़ा है। सेंसेक्स 218 अंकों की तेजी के साथ 74558 पर पहुंच गया है। इसके साथ ही निफ्टी भी 70 अंकों की उछाल के साथ 22615 पर है। एनएसई पर 2664 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं, जिनमें 2019 हरे और 571 लाल निशान पर हैं। 136 में आपर सर्किट लगा है।

10:10 AM Share Market Live Updates 7 March: शेयर मार्केट अब हरे निशान पर है। हालांकि, सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त बहुत कम है। सेंसेक्स 42 अंक ऊपर 74382 पर है तो निफ्टी 19 अंकों की तेजी के साथ 22563 पर। निफ्टी टॉप गेनर्स की की लिस्ट में बीईएल, एचडीएफसी लाइऊ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के शेयर हैं। इनमें 1.56 पर्सेंट से 2.23 पर्सेंट की तेजी है।

9:25 AM Share Market Live Updates 7 March: शेयर मार्केट की गाड़ी आज काफी धीमी चल रही है। कभी सेंसेक्स लाल हो रहा तो कभी निफ्टी अभी निफ्टी 6 अंक ऊपर 22551 के लेपर पर पहुंच गया है। दूसरी ओर सेंसेक्स 110.38 अंक टूटकर 74,229.71 पर आ गया है। निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में इन्फोसिस, श्रीराम फाइनेंस, एचसीएलटेक, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी जैसे स्टॉक्स थे।

ये भी पढ़ें:अंबानी का यह शेयर करा चुका है 27 पर्सेंट का नुकसान, अब उड़ान को है तैयार

9:15 AM Share Market Live Updates 7 March: शेयर मार्केट की आज शुरुआत मिलीजुली रही। सेंसेक्स की ओपनिंग ग्रीन और निफ्टी की रेड रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 7 अंकों की बढ़त के साथ 74347 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 22508 के लेवल पर खुला।

Share Market Live Updates 7 March: अमेरिकी व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता के बीच वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बाद घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 शुक्रवार को गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। क्योंकि, एशियाई बाजारों में बड़ी गिरावट आई, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी रही। सेंसेक्स 609.86 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 74,340.09 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 207.40 अंक या 0.93 प्रतिशत बढ़कर 22,544.70 पर बंद हुआ।

आज सेंसेक्स के लिए प्रमुख ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार

जापान के निक्केई 225 में 2.01 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स में 1.8 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.15 प्रतिशत गिर गया, जबकि कोस्डैक 0.57 प्रतिशत टूट गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।

 

ये भी पढ़ें:इन 8 शेयरों को लेकर एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, आज कर रहे खरीदारी की सिफारिश

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 22,557 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 63 अंकों की कमी है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी व्यापार नीति को लेकर मौजूदा अनिश्चितता के बीच वॉल स्ट्रीट अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 427.51 अंक या 0.99 प्रतिशत टूटकर 42,579.08 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 104.11 अंक या 1.78 प्रतिशत लुढ़ककर 5,738.52 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट ने 483.48 अंक या 2.61 प्रतिशत का गोता लगाया और 18,069.26 पर बंद हुआ।

टेस्ला के शेयर की कीमत में 5.6 प्रतिशत की गिरावट आई, जनरल मोटर्स के शेयरों में 2.6 प्रतिशत और फोर्ड के शेयर की कीमत में 0.4 प्रतिशत की गिरावट आई। एनवीडिया शेयर की कीमत 5.74 प्रतिशत गिर गई, अमेजन के शेयरों में 3.68 प्रतिशत की गिरावट आई और माइक्रोसॉफ्ट के शेयर की कीमत 1.03 प्रतिशत गिर गई। मार्वेल के शेयरों में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट आई।

सोने की कीमतें आज

सोने की कीमतों में नरमी लेकिन साप्ताहिक वृद्धि के लिए ट्रैक पर थे। हाजिर सोना 0.3 प्रतिशत गिरकर 2,900.48 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इस हफ्ते अब तक बुलियन में 1.6 प्रतिशत की तेजी आई है। अमेरिकी सोना वायदा 0.6 प्रतिशत गिरकर 2,908.70 डॉलर पर आ गया।

कच्चे तेल की कीमतें

अक्टूबर के बाद से कच्चे तेल की कीमतों में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट के लिए ट्रैक पर थीं। यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 0.33 प्रतिशत गिरकर 66.14 डॉलर प्रति बैरल हो गया, और सप्ताह के लिए अब तक 5 प्रतिशत नीचे है, जबकि ब्रेंट ऑयल की कीमतें 0.17 प्रतिशत घटकर 69.34 डॉलर हो गईं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें