अंबानी का यह शेयर करा चुका है 27 पर्सेंट का नुकसान, अब उड़ान को है तैयार
- Jio Financial Services Share Price: रिलायंस ग्रुप का यह स्टॉक इस साल अबतक करीब 27 पर्सेंट टूट चुका है। हालांकि, शेयरों में शुक्रवार को लगातार चौथे कारोबारी में सेशन में तेजी का रुख रहा।

Jio Financial Services Share Price: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को लगातार चौथे कारोबारी में सेशन में तेजी का रुख रहा। जियो फाइनेंशियल शेयर आज एनएसई पर 220 रुपये पर खुले और ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर 223.21 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई को छू गई। इंट्राडे हाई पर चढ़ने के दौरान रिलायंस ग्रुप के शेयर में इंट्राडे में एक पर्सेंट से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई, जबकि पिछले चार सत्रों में इसमें 11 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।
260 रुपये तक जा सकता है भाव
शेयर मार्केट एक्स्पर्ट्स के अनुसार, कंपनी बोर्ड द्वारा जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में एसबीआई के शेयर खरीदने की घोषणा के बाद पिछले चार सत्रों से जियो फाइनेंशियल के शेयर की कीमत में तेजी का रुख बना हुआ है। इससे रिलायंस ग्रुप की इस कंपनी के प्रति निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जियो फाइनेंशियल के शेयरों ने 205 रुपये पर मजबूत आधार बनाया है और निकट अवधि में 260 रुपये तक जा सकता है।
रैली जारी रहने की उम्मीद
जियो फाइनेंशियल शेयर प्राइस रैली जारी रहने की उम्मीद करते हुए, चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा, "जियो फाइनेंशियल के शेयर चार्ट पैटर्न पर सकारात्मक दिख रहे हैं। स्टॉक ने 205 रुपये के एपीस लेवल पर मजबूत बेस बनाया है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि जियो फाइनेंशियल शेयर की कीमत जल्द ही 240 के लेवल को छू लेगी। अगर यह 240 रुपये से ऊपर बना रहता है तो शेयर निकट भविष्य में 260 रुपये के स्तर तक जा सकता है।
जियो फाइनेंशियल शेयर प्राइस ट्रेंड
अगर जियो फाइनेंशियल के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो रिलायंस ग्रुप का यह स्टॉक इस साल अबतक करीब 27 पर्सेंट टूट चुका है। पिछले एक साल में इसने 33 फीसद से अधिक की गिरावट दर्ज की है। पिछले छह महीने में इसने 34 फीसद से अधिक निगेटिव रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 394.70 रुपये और लो 198.65 रुपये है। सुबह दस बजे के करीबब यह सवा फीसद ऊपर 222.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।