Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़experts are bullish on these 8 stocks and recommend buying them today

इन 8 शेयरों को लेकर एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, आज कर रहे खरीदारी की सिफारिश

  • Breakout Stocks to buy: आज के लिए ब्रेकआउट स्टॉक्स के संबंध में चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगड़िया ने पांच शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। जबकि, प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी शोध की उपाध्यक्ष वैशाली पारेख ने आज के लिए तीन इंट्राडे स्टॉक की सिफारिश की है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 07:29 AM
share Share
Follow Us on
इन 8 शेयरों को लेकर एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, आज कर रहे खरीदारी की सिफारिश

Breakout Stocks to buy:आज के लिए ब्रेकआउट स्टॉक्स के संबंध में शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगड़िया ने पांच शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इनमें केम्पलास्ट सनमार, पॉली मेडिक्योर, डॉम्स इंडस्ट्रीज, आरएचआई मैग्नेसीटा इंडिया और एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज शामिल हैं। जबकि, प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी शोध की उपाध्यक्ष वैशाली पारेख ने आज के लिए तीन इंट्राडे स्टॉक की सिफारिश की है, जिनमें अरविंद, कोल इंडिया और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (सीडीएसएल) शामिल हैं।

सुमित बगड़िया के ब्रेकआउट स्टॉक्स

केम्पलास्ट सनमार: बगड़िया ने केम्पलास्ट सनमार को 446.80 रुपये में खरीदने और टारगेट प्राइस ₹469 का रखने की सलाह दी है। इसके लिए स्टॉप लॉस ₹431 पर लगाने की सलाह दी है।

पॉली मेडिक्योर: बगड़िया ने पॉली मेडिक्योर को ₹2,320.30 में खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस ₹2,483 और स्टॉप लॉस ₹2,239 पर लगाने की सिफारिश की है।

डॉम्स इंडस्ट्रीज: सुमित बगड़िया ने डॉम्स इंडस्ट्रीज को ₹2,729.90 में खरीदने की सिफारिश की है। साथ में इसका टारगेट प्राइस ₹2,921 पर रखने और स्टॉप लॉस ₹2,634 पर लगाने की सलाह दी है।

आरएचआई मैग्नेसीटा इंडिया: बगड़िया ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹451 रखा है और इसे ₹421.45 में खरीदने की सलाह दी है। साथ में स्टॉप लॉस ₹407 पर लगाना न भूलें।

एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज: बगड़िया ने एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज को ₹780 में खरीदने, टारगेट ₹835 का रखने और स्टॉप लॉस ₹752 पर लगाने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:मस्क को हर दिन लगा 1.5 अरब डॉलर का झटका, अरबपतियों में 2025 के टॉप लूजर बने

वैशाली पारेख के शेयर

अरविंद: अरविंद को 352 रुपये में खरीदें और 368 रुपये का टारगेट रखें और 344 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं।

कोल इंडिया : कोल इंडिया को 382.60 रुपये में खरीदें और 400 रुपये के लक्ष्य मूल्य के लिए 374 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।

सीडीएसएल: 1,175.90 रुपये में सीडीएसएल खरीदें और 1,215 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए 1,150 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं।

(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की ये सिफारिशें मार्केट के हालात और टेक्निकल एनालिसिस पर आधारित हैं, निवेश से पहले अपने रिसर्च या फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें। किसी भी नुकसान का जिम्मेदार हिन्दुस्तान नहीं होगा)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें