Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 7 feb rbi monetary policy impact sensex nifty nse bse

Share Market: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 197 अंक लुढ़का, निफ्टी में 43 अंक की गिरावट

  • Share Market Updates 7 Feb:शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 197.97 अंक या फिर 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,860.19 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 43.40 अंक या फिर 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,559.95 बंद हुआ है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
Share Market: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 197 अंक लुढ़का, निफ्टी में 43 अंक की गिरावट

Stock Market Updates: शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 197.97 अंक या फिर 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,860.19 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 43.40 अंक या फिर 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,559.95 बंद हुआ है। बता दें, निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 23,694.50 अंक रहा है।

बाजार में आज जिन कंपनियों में गिरावट देखने को मिली। उसमें आईटीसी एक है। कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, एसबीआई, अडानी पोर्ट्स, टीसीएस के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है। दूसरी तरफ टाटा स्टील, भारती एयरटेल, जोमैटो के शेयरों में आज उछाल देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:500% बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट, शेयरों को लग गए पंख, मालामाल कर रहा है शेयर

Stock Market live Updates 7 Feb @2.05: शेयर बाजार गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स 379.41 अंक या फिर 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,678.75 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 92.20 अंक या फिर 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,511.15 पर ट्रेड कर रहा था। टाटा स्टील के शेयर करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था।

ये भी पढ़ें:Q3 नतीजों की वजह से इस कंपनी से हिला निवेशकों का भरोसा, 13% गिरा भाव

2:00 PM Share Market Live Updates 7 Feb: आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद शेयर मार्केट की गाड़ी पटरी से उतर गई है। सेंसेक्स 384 अंकों की गिरावट के साथ 77674 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी 92 अंकों का गोता लगाकर 23511 पर है। इस गिरावट के बावजूद निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में टाटा स्टील, ट्रेंट, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील और हिंडाल्को हैं। इनमें 2 से 3.82 फीसद तक की तेजी है।

1:00 PM Share Market Live Updates 7 Feb: आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है। एक बार फिर सेंसेक्स 211 अंक टूटकर 78846 पर आ गया है। निफ्टी भी अब 40 अंक नीचे 23562 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स आज दिन के हाई 78356 और लो 77730 के बीच में झूल रहा है।

11:00 AM Share Market Live Updates 7 Feb: आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद शेयर मार्केट में अब रिकवरी है। सेंसेक्स 78000 के पार ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 10 अंकों की बढ़त के साथ 23613 पर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अपने निचले स्तर से उबरकर 16 पैसे मजबूत होकर 87.43 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 87.57 पर खुला और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 87.43 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 16 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

10:50 AM Share Market Live Updates 7 Feb: एचआईएल, राजेश एक्सपोर्ट्स, रिलैक्सो फुटवियर, ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया, ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर आज अपने नए 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए। वहीं, बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स थे जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक टॉप लूजर्स थे।

बैंक निफ्टी इंडेक्स में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स थे जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक टॉप लूजर्स थे।

10:25 AM Share Market Live Updates 7 Feb: आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद शेयर मार्केट में गिरावट बढ़ गई है। सेंसेक्स 318 अंक टूटकर 77739 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 63 अंकों के नुकसान के साथ 23539 पर आ गया है। बैंक निफ्टी में गिरावट है। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स भी लाल है। मीडिय इंडेक्स में 1.83 पर्सेंट का नुकसान है। पीएसयू बैंक इंडेक्स भी 1.14 पर्सेंट नीचे आ गया है।

9:25 AM Share Market Live Updates 7 Feb: आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान से पहले शेयर मार्केट बढ़त के साथ खुला, लेकिन कुछ देर बाद ही फिसल गया। सेंसेक्स अब 100 अंक नीचे 77957 पर आ गया है। निफ्टी भी 29 अंकों की कमजोरी के साथ 23574 पर है। निफ्टी टॉप लूजर्स में पावर ग्रिड, आईटीसी, स्टेट बैंक, टीसीएस और ओएनजीसी के शेयर हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 7 Feb: आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान से पहले शेयर मार्केट बढ़त के साथ खुला। कुछ देर बाद ही रिजर्व बैंक के चेयरमैन संजय मलहोत्रा की अगुवाई वाली MPC नीतिगत दरों का ऐलान करेगी। इससे पहले बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 61 अंकों की बढ़त के साथ 78119 के लेवल पर खुला। दूसरी ओर एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 46 अंकों की तेजी के साथ 23649 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

Share Market Live Updates 7 Feb: आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले और मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 सतर्क रुख के साथ खुल सकते हैं। आरबीआई आज वित्त वर्ष 2025 की अपनी छठी और आखिरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करने के लिए तैयार है। नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति (MPC) व्यापक रूप से रेपो दर में 25 आधार अंकों (BPS) की कटौती करके 6.25 फीसद करने की उम्मीद है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए, जिससे लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 213.12 अंक या 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 78,058.16 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 92.95 अंक या 0.39 फीसद की गिरावट के साथ 23,603.35 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:एसबीआई के नेट प्रॉफिट में 84 प्रतिशत का उछाल, क्या शेयर खरीदने को हैं तैयार?

सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। जापान का निक्केई 225 0.34 फीसद गिरा और टॉपिक्स 0.32 फीसद टूटा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.26 फीसद गिरा, जबकि कोस्डैक 0.3 फीसद गिरा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी 23,710 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 20 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए हल्की, लेकिन पॉजिटिव शुरुआत का संकेत देता है।

ये भी पढ़ें:ब्याज दरों पर फैसला आज, 5 साल बाद EMI में राहत की उम्मीद

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को मिश्रित रुख के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 125.65 अंक या 0.28 फीसद गिरकर 44,747.63 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 22.09 अंक या 0.36 फीसद बढ़कर 6,083.57 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 99.66 अंक यानी 0.51 फीसद की बढ़त के साथ 19,791.99 के स्तर पर बंद हुआ।

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने की ब्याज दर में कटौती

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने छह महीने में तीसरी बार अपनी मुख्य ब्याज दर में कटौती की। बीओई की नौ सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने अपनी मुख्य ब्याज दर को 25 आधार अंकों से 4.75 फीसद से घटाकर 4.50 फीसद कर दिया।

सोने की कीमतें आज भी रिकॉर्ड हाई पर

सोने की कीमतें आज शुक्रवार को रिकॉर्ड हाई के करीब स्थिर रहीं और लगातार छठे साप्ताहिक लाभ दर्ज करने की ओर अग्रसर थीं। हाजिर सोना 0.1 फीसद बढ़कर 2,859.59 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.3 फीसद बढ़कर 2,884.20 डॉलर हो गया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें