Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharti Airtel net profit jumps 500 percent stock jumps 5 percent

500% बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट, शेयरों को लग गए पंख, गिरावट के माहौल में भी मालामाल कर रहा है शेयर

  • भारती एयरटेल (Bharti Airtel) आज बाजार के नकारात्मक रुख में भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 5 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। कंपनी के नेट प्रॉफिट में 505 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
500% बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट, शेयरों को लग गए पंख, गिरावट के माहौल में भी मालामाल कर रहा है शेयर

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) आज बाजार के नकारात्मक रुख में भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 5 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। कंपनी के नेट प्रॉफिट में 505 प्रतिशत का इजाफा हुआ। दिसंबर तिमाही में भारती एयरटेल का नेट प्रॉफिट 14781 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में

टेलीकॉम कंपनी का 2442 करोड़ रुपये रहा था।

अक्टूबर से दिसंबर 2024 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 45129 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी का रेवन्यू 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का रेवन्यू भी अनुमान से अधिक रहा है। जिसकी वजह से निवेशक उत्साहित नजर आ रहे हैं। बता दें, एवरेज रेवन्यू प्रति यूजर (ARPU) 245 रुपये रहा है। एक साल पहले 208 रुपये प्रति शेयर रहा था।

एयरटेल के शेयरों में उछाल

आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को भारती एयरटेल के शेयर 1649.95 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 5.43 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1708 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयर अपने आल टाईम हाई 1778.95 रुपये के बेहद करीब पहुंच गया था। बता दें, भारती एयरटेल का 52 वीक लो लेवल 1098 रुपये है।

ये भी पढ़ें:तिमाही नतीजे से निराश निवेशक बेचने रहे हैं शेयर, 19 लुढ़का भाव, एक्सपर्ट बुलिश

एक्सपर्ट्स की क्या राय है?

कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स की राय अलग-अलग है। मॉर्गन स्टेनले ने एयरटेल को ‘इक्वल वेट’ करार दिया है। कंपनी ने 1650 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। वहीं, एचएसबीसी ने बाय रेटिंग दी है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार हाउस ने 1940 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

पिछले एक साल में एयरटेल के शेयरों का भाव 47 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस दौरान सेंसेक्स करीब 8 प्रतिशत का ही रिटर्न दे पाया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। इस आधार पर लाइव हिन्दुस्तान शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें