बाजार पर US राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का असर, सेंसेक्स 900 अंक उछलकर हुआ बंद
- Share Market Live Updates 6 November: सेंसेक्स अब 807 अंक ऊपर 80284 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 241 अंकों की उछाल के साथ 24454 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में बीईएल 4.47 पर्सेंट की उछाल के साथ सबसे ऊपर है।
1:30 PM Share Market Live Updates 6 November: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नतीजों में ट्रंप अब जीत के बेहद करीब हैं। इससे गदगद सेंसेक्स भी उड़ान भर रहा है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 901.50 अंक की छलांग के साथ 80,378.13 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 270.75 अंक के लाभ से 24,484.05 अंक पर ठहरा।
12:30 PM Share Market Live Updates 6 November: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के बीच सेंसेक्स भी उड़ान रहा है। सेंसेक्स अब 702 अंक ऊपर 80178 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 207 अंकों की उछाल के साथ 24420 पर है।
11:40 AM Share Market Live Updates 6 November: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के बीच सेंसेक्स भी भाग रहा है। आज दिन के हाई 80115 पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स अभी भी 570 अंक ऊपर 80047 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 24415 का लेवल छूने के बाद अब 172 अंकों की बढ़त के साथ 24385 पर है।
10:40 AM Share Market Live Updates 6 November: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस की वापसी से शेयर मार्केट में बढ़त अब घट गई है। आज दिन के हाई 80115 पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स अब केवल 298 अंक ऊपर 79775 के लेवल पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 24415 का लेवल छूने के बाद अब 93 अंकों की बढ़त के साथ 24307 पर है। दूसरी ओर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 84.1725 पर पहुंच गया है। इससे पहले यह 84.1075 पर बंद हुआ था। इसे आखिरी बार 84.17 पर कारोबार करते हुए देखा गया था। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉलर इंडेक्स करीब 1.5% बढ़कर चार महीने के उच्चतम स्तर 104.9 पर पहुंच गया, जबकि एशियाई मुद्राओं में 1.2% तक की गिरावट आई।
9:50 AM Share Market Live Updates 6 November: घरेलू शेयर मार्केट में बंपर उछाल है। सेंसेक्स 540.41 अंकों की उछाल के साथ 80,017.04 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 176 अंकों की उड़ान भरकर 24389 के लेवल पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में एचसीएल टेक, ट्रेंट, इन्फोसिस, बीईएल और टीसीएस हैं। प्रत्येक में 2 फीसद से अधिक की बढ़त है।
9:25 AM Share Market Live Updates 6 November: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में डोनाल्ड ट्रंप को 200 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं। ऐसे में सेंसेक्स अभी 91 अंक ऊपर 79568 पर है। एचसीएल टेक, इन्फोसिस, मारुति, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, रिलायंस, एक्सिस बैंक, आईटीसी, अडानी पोर्ट्स जैसे स्टॉक शुरुआती कारोबार में बढ़त बनाए हुए हैं।
आज खरीदने के लिए सुमित बगड़िया के सुझाए शेयर
चमन लाल सेतिया एक्सपोर्ट्स: 350 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 375 रुपये, स्टॉप लॉस 337 रुपये पर लगाना न भूलें।
तिलकनगर इंडस्ट्रीज: 335 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 360 रुपये और स्टॉप लॉस 325 रुपये पर लगाकर चलें।
एल्गी रबर : 123 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 130 रुपये और स्टॉप लॉस 119 रुपये पर लगाएं।
रैमको सिस्टम्स: इसे 429.80 में खरीदें, लक्ष्य 460, स्टॉप लॉस 415 रुपये पर लगाकर चलें।
गणेश हाउसिंग : 1154.20 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 1230 रुपये, स्टॉप लॉस 1111 रुपये पर लगाना न भूलें।
9:15 AM Share Market Live Updates 6 November: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर बढ़त बना ली है। इसका असर घरेलू शेयर मार्केट पर दिख रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 295 अंकों की बढ़त के साथ 79771 के स्तर पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 95 अंकों की बढ़त के साथ 24308 के लेवल से आज के कारोबार की शुरुआत की।
Share Market Live Updates 6 November: घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 पर बुधवार को अमेरिका के प्रेसीडेंशियल इलेक्शन के रिजल्ट का असर रहेगा। रुझानों में अभी कमला हैरिस से ट्रंप आगे चल रहे हैं। इससे पहले एशियाई बाजारों में बढ़त का कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में रातभर तेजी रही। इससे पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बेंचमार्क इंडेक्स मेटल और बैंकिंग शेयरों के नेतृत्व में बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 694.39 अंक या 0.88 फीसद बढ़कर 79,476.63 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 217.95 अंक या 0.91 फीसद बढ़कर 24,213.30 पर बंद हुआ।
अमेरिका से जापान तक क्या हैं ग्लोबल संकेत
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से पहले वॉल स्ट्रीट में रातभर की तेजी के बाद एशियाई बाजारों में बुधवार को एशियाई बाजारों में तेजी का रुख रहा। जापान के निक्केई 225 में 0.7 फीसद की बढ़त रही, जबकि टॉपिक्स 0.4 फीसद चढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.2 फीसद बढ़ा, जबकि कोस्डैक 0.7 फीसद चढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 24,255 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 40 अंकों की छूट है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए लाल निशान के साथ ओपनिंग का संकेत देती है।
वॉल स्ट्रीट
अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को तेजी से बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 427.28 अंक या 1.02 फीसद बढ़कर 42,221.88 हो गया, जबकि एसएंडपी 500 70.07 अंक या 1.23 फीसद बढ़कर 5,782.76 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 259.19 अंक या 1.43 फीसद बढ़कर 18,439.17 पर बंद हुआ।
अमेरिकी इलेक्शन रिजल्ट 2024
संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपने 47वें राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए मंगलवार को मतदान किया। इसमें मतदाताओं ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के लिए वोट डाले। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, कमला हैरिस ने लोकप्रिय वोट का 45.8 फीसद हासिल किया है, जबकि डोनाल्ड ट्रम्प वर्तमान में 53.1 फीसद वोट के साथ आगे चल रहे हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।