इस नए नवेले आईटी शेयर ने निवेशकों के पैसे को किया डबल, IPO प्राइस से 101% की लगाई छलांग
- IT Stocks: शेयर मार्केट में कुछ सप्ताह पहले ही एंट्री लेने वाले नए नवेले स्टॉक ने अपने आईपीओ इन्वेस्टर्स को मालामाल कर दिया है। हम बात कर रहे हैं ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयरों की, जिन्होंने आज 414 रुपये की नई ऊंचाई को छुआ है।
शेयर मार्केट में कुछ सप्ताह पहले ही एंट्री लेने वाले नए नवेले स्टॉक ने अपने आईपीओ इन्वेस्टर्स और कैश मार्केट से शेयर खरीदने वाले लोगों को मालामाल कर दिया है। हम बात कर रहे हैं ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयरों की, जिन्होंने आज 414 रुपये की नई ऊंचाई को छुआ है। बुधवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर इसके शेयरों 14 प्रतिशत की तेजी आई। हालांकि, दोपहर सवा एक बजे के करीब यह शेयर 9.67 पर्सेंट की तेजी के साथ 399 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था।
5 दिन में 48 पर्सेंट उछला
आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का शेयर लगातार पांचवें कारोबारी दिन बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। इस अवधि के दौरान 48 प्रतिशत की तेजी आई। 10 सप्ताह में यह 206 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले दोगुना या 101 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। कंपनी की लिस्टिंग 28 अगस्त को शेयर बाजार में अहुई थी।
इसके काउंटर पर औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग चार गुना बढ़ गया। कंपनी की कुल इक्विटी का 11 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करने वाले संयुक्त 4.61 मिलियन शेयरों ने एनएसई और बीएसई पर हाथ बदले। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज क्लाउड और डेटा मैनेजमेंट सॉल्यूशन में विशेषज्ञता रखता है। कंपनी के बिजनेस संचालन में तकनीकी रूप से अपग्रेडेड सॉल्यूशन शामिल हैं, जिसके लिए कंपनी डेल इंटरनेशनल सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Dell) और फोर्टिनेट, इंक. और न्यूटैनिक्स नीदरलैंड बी.वी. (न्यूटैनिक्स) सहित कई तरह के प्रौद्योगिकी भागीदारों के साथ सहयोग करती है।
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक सितंबर तिमाही और छमाही के लिए असंबद्ध वित्तीय परिणामों पर विचार करने के लिए 11 नवंबर, 2024 को होने वाली है। बोर्ड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा। जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज ने टैक्स के बाद लाभ में 30.2 प्रतिशत की सालाना वृद्धि (YoY) दर्ज की थी, जो 9.28 करोड़ रुपये थी। राजस्व में 27.32 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 148.84 करोड़ रुपये रहा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।