Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 6 December nse bse sensex nifty monetary policy impact

Share Market: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 193 कंपनियों के शेयरों में लगा लोअर सर्किट

  • Stock Market Updates: सेंसेक्स आज 0.07 प्रतिशत याा फिर 56.74 अंक की गिरावट के साथ 81,709.12 पर बंद हुआ है। निफ्टी 0.12 प्रतिशत या फिर 30.60 अंक की गिरावट के साथ 24,677.80 बंद हुआ। BSE में आज 193 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 10:34 AM
share Share
Follow Us on

Stock Market Updates: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स आज 0.07 प्रतिशत याा फिर 56.74 अंक की गिरावट के साथ 81,709.12 पर बंद हुआ है। निफ्टी 0.12 प्रतिशत या फिर 30.60 अंक की गिरावट के साथ 24,677.80 बंद हुआ। बता दें, सेंसेक्स में गिरावट में सबसे बड़ा योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा है। कंपनी का इंडेक्स में निगेटिव 51.37 अंक रहा है।

ये भी पढ़ें:20 रुपये से कम के पेनी स्टॉक पर टूट पड़े निवेशक, मिला नया काम

193 कंपनियों के शेयरों में लगा लोअर सर्किट

इस नकारात्मक रुख के बाद भी टाटा मोटर्स के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में से 17 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। सबसे बड़ी गिरावट अडानी पोर्ट्स के शेयरों में दर्ज की गई है। बता दें, बीएसई सेंसेक्स में 411 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट और 193 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।

निफ्टी50 की बात करें तो यहां 150 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 40 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। निफ्टी में 8 कंपनियों के शेयर 52 वीक लो लेवल पर बंद हुए।

1.45 PM Share Market Live Updates 6 December: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन के बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 0.04 प्रतिशत या फिर 30.64 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 0.07 प्रतिशत या फिर 17.55 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। रिलायंस, एचडीएफीस बैंक के शेयरों की कीमतों में गिरावट की वजह से बाजार का रुख नकारात्मक बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:चर्चित ड्रोन बनाने वाली डिफेंस कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, आई है अच्छी खबर

11:40 AM Share Market Live Updates 6 December: आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव है। सेंसेक्स 24 अंक नीचे 81739 के लेवल पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 21 अंक नीचे 24687 पर है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक कंज्यूमर ड्यूराबेल्स, ऑयल एंड गैस हरे निशान पर हैं। रियल्टी, हेल्थ केयर, फार्मा, मीडिया और आईटी इंडेक्स लाल निशान पर हैं।

ये भी पढ़ें:Monetary Policy Live Updates: नहीं कम होगी EMI, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

10:30 AM Share Market Live Updates 6 December: आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान के साथ ही शेयर मार्केट में तेजी आ गई है। सेंसेक्स 105 अंक ऊपर 81871 के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 16 अंक ऊपर 24724 पर है।

9:25 AM Share Market Live Updates 6 December: आरबीआई की मौद्रिक नीति से पहले शेयर मार्केट की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन जल्द ही दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दबाव में आ गए। सेंसेक्स 30 अंकों के नुकसान के साथ 81735 और निफ्टी महज 6 अंक ऊपर 24714 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में ट्रेंट 2.15 पर्सेंट ऊपर है। बजाज ऑटो, हीरो मोटो कॉर्प, आईटीसी और आयशर मोटर्स इस लिस्ट में हैं। टॉप लूजर्स में टीसीएस, एलएंडटी, विप्रो, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 6 December: आरबीआई की मौद्रिक नीति से पहले शेयर मार्केट की शुरुआत आज सप्ताह के अंतिम करोबारी दिन शुक्रवार को अच्छी रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 121 अंकों की तेजी के साथ 81887 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 21 अंकों के फायदे के साथ 24729 पर खुलने में कामयाब रहा।

Share Market Live Updates 6 December: RBI की मौद्रिक नीति के ऐलान से पहले शुक्रवार को घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सतर्क नोट पर खुलने की उम्मीद है। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति से पहले आज भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है। क्योंकि, वैश्विक बाजारों के संकेत मिले-जुले रहे हैं। एशियाई बाजारों में ज्यादातर गिरावट के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुए।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) से बेंचमार्क रेपो दर को अपरिवर्तित रखने और आर्थिक विकास में गिरावट के बाद तरलता उपायों पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है।

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बेंचमार्क सूचकांक एक-एक प्रतिशत अधिक समाप्त हुए। सेंसेक्स 809.53 अंक या 1.00 फीसद बढ़कर 81,765.86 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 240.95 अंक या 0.98 फीसद बढ़कर 24,708.40 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:Monetary Policy Live Updates: आपकी कम होगी EMI या नहीं, आज बताएगा RBI

आज सेंसेक्स-निफ्टी के लिए ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में शुक्रवार को मिलीजुली बढ़त दर्ज की गई। जापान का निक्केई 225 0.6 फीसद गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 0.5 फीसद की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.05 फीसद चढ़ा, जबकि कोस्डैक 1.9 फीसद गिरा।

ये भी पढ़ें:तेजी से बदलता रहा शेयर मार्केट का मूड, उछाल के ये 5 कारण

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 24,800 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 35 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट

अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख संवेदी सूचकांक डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 248.33 अंक या 0.55 फीसद टूटकर 44,765.71 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 11.38 अंक या 0.19 फीसद गिरकर 6,075.11 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 34.86 अंक या 0.18 फीसद कम होकर 19,700.26 पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें