20 रुपये से कम के पेनी स्टॉक पर टूट पड़े निवेशक, मिला नया काम
पेनी स्टॉक सर्वेश्वर फूड्स के शेयरों में आज करीब 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के अमेरिका से चावल सप्लाई करने का नया काम मिला है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव 20 रुपये से कम है।
Multibagger penny stock : मल्टीबैगर पेनी स्टॉक सर्वेश्वर फूड्स (Sarveshwar Foods) के शेयरों की कीमतों में आज करीब 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह उछाल नए ऑर्डर के मिलने के बाद दर्ज की गई है। बीएसई में कंपनी के शेयर शुक्रवार की सुबह बढ़त के साथ 10 रुपये के लेवल पर खुले। कंपनी के शेयर दिन में करीब 7 प्रतिशत की उछाल के बाद 10.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद सर्वेश्वर फूड्स के शेयरों में नरमी भी देखी गई। बता दें, सर्वेश्वर फूड्स का 52 वीक हाई 15.73 रुपये और 52 वीक लो लेवल 4.50 रुपये है।
अमेरिका से मिला है बासमती चावल सप्लाई करने का काम
6 दिसंबर को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें अमेरिका से बासमती चावल के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को 5350 मैट्रिक टन चावल सप्लाई करना है। कंपनी को इसके लिए 498 मिलियन रुपये मिलेंगे। बता दें, I SIFOL LLC से यह ऑर्डर सर्वेश्वर फूड्स को मिला है।
I SIFOL LLC अमेरिकी की एक जानी पहचानी कंपनी है। कंपनी के पास 1000 रिटेल आउटलेट्स और 1500 एथनिक रेस्टोरेंट हैं। कंपनी की स्थापना 2008 में न्यूयार्क में हुई थी।
शेयर बाजार में सर्वेश्वर फूड्स के लिए कैसा रहा 1 साल?
इस पेनी स्टॉक की कीमतों में पिछले एक साल के दौरन 126 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिस वजह से निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है। वहीं, 2024 में कंपनी ने पोजीशनल इनवेस्टर्स को 75.30 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बीते 6 महीने में इस कंपनी के शेयरों का भाव 16.67 प्रतिशत ही बढ़ा है।
बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
पिछले साल सितंबर के महीने में यह पेनी स्टॉक एक्स-बोनस ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर दिया था। कंपनी के शेयरों का बंटवारा भी इसी महीने में हुआ था। बता दें, सर्वेश्वर फू्ड्स के शेयरों की फेस वैल्यू मात्र एक रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।