Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़defence Stock Zen Technologies Share jumps 8 percent hit record high today

चर्चित ड्रोन बनाने वाली डिफेंस कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, अमेरिका से आई अच्छी खबर, 1 साल में पैसा किया डबल

  • Defence Stock: ड्रोन बनाने वाली चर्चित डिफेंस सेक्टर की कंपनी जेन टेक्नोलॉजी के शेयरों में आज 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 01:43 PM
share Share
Follow Us on

Zen Technologies Share: डिफेंस सेक्टर की ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजी के शेयर आज नई ऊंचाईयों पर पहुंचने में सफल रहे। कंपनी के शेयर बीएसई में 8 प्रतिशत की उछाल के बाद 2034.60 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। कंपनी का इससे पहले उच्चतम स्तर 1998.90 रुपये था। 15 अक्टूबर को कंपनी के शेयर इस स्तर पर थे। आज उसको भी क्रॉस करने में सफल रहे हैं।

आज कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की क्या वजह?

अमेरिकी कंपनी AVT Simulation के साथ जेन टेक्नोलॉजी ने एमओयू साइन किया है। डिफेंस ट्रेनिंग और एंटी ड्रोन सॉल्यूशन्स प्रदान करने वाली दिग्गज कंपनी जेन टेक्नोलॉजी के लिए यह समझौता काफी मदगार साबित होगा। कंपनी इस एमओयू के जरिए अब अमेरिकी मार्केट में अपनी पैठ आसानी से बना पाएगी।

ये भी पढ़ें:Mobikwik Systems IPO ने प्राइस बैंड किया सेट, 11 दिसंबर से हो रहा है ओपन

शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों ने दिया है अच्छा रिटर्न

जेन टेक्नोलॉजी के शेयरों की कीमतों में बीते 2 हफ्ते के दौरान 9.22 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में इस डिफेंस सेक्टर की कंपनी ने 110 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जिसकी वजह से पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है। 2024 में जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों का भाव 144 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, 2 सालों में कंपनी के शेयरों का भाव 863 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, इस दौरान सेंसेक्स में 30.68 प्रतिशत की तेजी आई है।

कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी?

जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी की कुल सेल्स 241.84 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी की सेल्स 66.50 करोड़ रुपये की थी। यानी सालाना आधार पर कंपनी के सेल्स में 263.67 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बता दें, सितंबर की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 62.67 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 310.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते वित्त वर्ष के सितंबर क्वार्टर में जेन टेक्नोलॉजी का नेट प्रॉफिट 15.28 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है मल्टीबैगर स्टॉक, 1 साल में 700% चढ़ा शेयर

एक्सपर्ट बोले खरीद लो

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने जेन टेक्नोलॉजी को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस का माननना है कि कंपनी के शेयर 2200 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें