Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़3 experts have advised to bet on these 8 stocks today would you like to buy them

3 एक्सपर्ट्स ने आज इन 8 शेयरों पर दांव लगाने की दी है सलाह, खरीदना चाहेंगे आप?

  • Stocks To Buy Today: आज जोमैटो लिमिटेड, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, रैमको सीमेंट्स लिमिटेड, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) और केपीआई ग्रीन एनर्जी पर लगाएं दांव।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 07:43 AM
share Share
Follow Us on

Stocks To Buy Today: प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख ने आज के लिए, पारेख ने तीन शेयरों की सिफारिश की है। इसमें रैमको सीमेंट्स लिमिटेड, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) और केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड शामिल हैं। दूसरी ओर चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने भी आज के लिए तीन स्टॉक आइडिया सुझाए हैं। इनमें जोमैटो लिमिटेड, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड और आईटीसी लिमिटेड शामिल हैं।

सुमित बगड़िया के शेयर

जोमैटो लिमिटेड: जोमैटो को 248.99 रुपये में खरीदने की सलाह दी गई है। टार्गेट प्राइस 265 रुपये के साथ 240 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।

यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड: यूटीआई एएमसी को 1360.40 रुपये में खरीदें, 1444 रुपये के टार्गेट के साथ स्टॉप लॉस को 1322 रुपये पर रखकर चलें।

गणेश डोंगरे के शेयर

ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड: ग्रासिम इंडस्ट्रीज को 2702 रुपये में खरीदने और स्टॉप लॉस को 2650 रुपये पर रखते हुए 2850 रुपये का टार्गेट रखें।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड: डोंगरे ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को 660 रुपये के टार्गेट के लिए 605 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए 632 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।

आईटीसी लिमिटेड: डोंगरे ने आईटीसी लिमिटेड को 489 में खरीदने की सलाह दी है। साथ 503 टार्गेट के लिए में स्टॉप लॉस को 480 पर रखने की बात कही है।

वैशाली पारेख के शेयर

रैमको सीमेंट्स लिमिटेड: 891 रुपये में खरीदें, टार्गेट प्राइस 908 का रखें और 880.2 पर स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।

ONGC: 283 रुपये के टार्गेट के लिए ओएनजीसी को 270 रुपये में खरीदें और 263.2 पर स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।

KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड : इस स्टॉक पर 810 रुपये पर दांव लगाएं और टार्गेट 840 रुपये का रखें। साथ में स्टॉप लॉस 795 रुपये पर लगाकर चलें।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें