Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kitex Garments became a multibagger in just 5 months jumps more than 200 percent

5 महीने में मल्टीबैगर बना यह स्टॉक, निवेशकों को हुआ 200% से अधिक का फायदा, आई नई गुड न्यूज

  • Multibagger Stock: बीते 5 महीने के दौरान Kitex Garments एक मल्टीबैगर स्टॉक बनकर उभरा है। कंपनी के शेयरों में इस दौरान 200 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। अब कंपनी को लेकर एक और अच्छी खबर आई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 01:59 PM
share Share
Follow Us on

Stock Market: गार्मेंट्स बनाने वाली कंपनी Kitex Garments के शेयरों में आज फिर से अपर सर्किट लगा है। सोमवार को अपर सर्किट लगने की वजह से कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 5 प्रतिशत की उछाल के बाद 642.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। Kitex Garments के शेयरों में लगातार तीसरे कारोबारी दिन अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे की वजह शानदार तिमाही नतीजे हैं। Kitex Garments के नेट प्रॉफिट में दूसरी तिमाही 3 गुना का इजाफा हुआ है। बता दें, जनवरी 2016 के बाद Kitex Garments के शेयर इस स्तर पर पहुंचने में सफल रहे हैं।

डिमांड बढ़ने की वजह से कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में तगड़ा फायदा हुआ है। जिसका असर शेयरों पर भी दिख रहा है। 6 कारोबारी दिन में इस कंपनी के शेयरों में 27 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, 4 जून 2024 को Kitex Garments के एक शेयर का भाव 190.60 रुपये था। तब से अबतक इन बीते 5 महीनों में 237 प्रतिशत की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:BMW का इंजन बनाने वाली कंपनी के शेयरों में तेजी, 2024 में किया पैसा डबल

कंपनी के दूसरी तिमाही रही यादगार

वैश्विक परस्थितियों और डिमांड बढ़ने की वजह से Kitex Garments का अबतक सबसे अधिक टर्नओवर और प्रॉफिट दूसरी तिमाही में हुआ है। जुलाई से सितंबर 2024 के दौरान कंपनी का कुल प्रॉफिट 39.94 रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13.21 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 220.91 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के रेवन्यू में सालाना आधार पर 58 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 56.66 प्रतिशत है। सितंबर की शेयरहोल्डिंग के अनुसार पब्लिक के पास 43.34 प्रतिशत हिस्सा है। बीते 2 तिमाही से शेयर होल्डिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें