Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 3 march sensex nifty top gainers losers

Share Market Updates 3 March: शेयर बाजार में नहीं हो रहा कोई सुधार, आज फिर गिरावट के साथ बंद हुआ मार्केट

  • Stock Market Today: शेयर बाजार आज भी लाल निशान पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 15.44 अंक या फिर 0.02 प्रतिशत की गिरावट के बाद 73,182.66 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.02 प्रतिशत या फिर 5.40 अंक की गिरावट के साथ 22,119.30 पर बंद हुआ है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
Share Market Updates 3 March: शेयर बाजार में नहीं हो रहा कोई सुधार, आज फिर गिरावट के साथ बंद हुआ मार्केट

Stock Market Today: शेयर बाजार आज भी लाल निशान पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 15.44 अंक या फिर 0.02 प्रतिशत की गिरावट के बाद 73,182.66 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.02 प्रतिशत या फिर 5.40 अंक की गिरावट के साथ 22,119.30 पर बंद हुआ है। बता दें, सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 73,649.72 अंक रहा है। वहीं, निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 22,261.55 रहा है।

सेंसेक्स में सबसे बड़ी गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आज 1.52 प्रतिशत की गिरावट आई है। दूसरी तरफ अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

ये भी पढ़ें:टाटा मोटर्स के निवेशकों का 10 साल पुराना जख्म हुआ हरा, 47% तक लुढ़का स्टॉक

1:15 PM Share Market Live Updates 3 March: शेयर मार्केट अब रिकवरी मोड में है। निफ्टी 29 अंक ऊपर 22153 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स 32 अंकों की बढ़त के साथ 73232 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी आज 22194 पर खुला और 22261 पर पहुंचने के बाद 22004 तक आ गया।

12:30 MP Share Market Live Updates 3 March: बीएसई का सेंसेक्स अब थोड़ा रिकवर होने लगा है। अभी भी यह 163 अंक नीचे 73034 के लेवल पर है। आज इसने 73649 के डे हाई पर पहुंचने के बाद फिसल गया। इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का है। आरआईएल आज टॉप लूजर है। इसमें 3 फीसद से अधिक की गिरावट है। रिलायंस के शेयरों में गिरावट की वजह रिलायंस न्यू एनर्जी पर लगाई गई 125 करोड़ रुपये की पेनाल्टी है।

10:25 AM Share Market Live Updates 3 March: शेयर मार्केट की गाड़ी फिर डिरेल हो गई है। बीएसई का सेंसेक्स 389 अंक नीचे 72808 के लेवल पर आ गया है। आज के डे हाई 73649 से यह फिसल कर यहां तक आया है। जबकि, निफ्टी 73 अंकों के नुकसान के साथ 22051 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में ग्रासिम, आयशर मोटर्स, अल्ट्राटेक, विप्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा हैं। दूसरी ओर, टॉप लूजर्स की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसंड बैंक टॉप पर हें, जिनमें 3 फीसद से अधिक का नुकसान है। कोल इंडिया भी करीब 3 फसद टूटा है। ओएनजीसी और अडानी एंटरप्राइजेज में 2 फीसद से अधिक की गिरावट है।

10:05 AM Share Market Live Updates 3 March: शेयर मार्केट एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स 343 अंक नीचे 72854 के लेवल पर आ गया है। आज के डे हाई 73649 से यह फिसल कर यहां तक आया है। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक टॉप लूजर है। इसमें 4.16 पर्सेंट की गिरावट है। रिलायंस में 3 फीसद से अधिक की गिरावट है। एक्सिस बेंक और बजाज फिनसर्व दो फीसद से अधिक टूटक चुके हैं।

9:45 AM Share Market Live Updates 3 March: शेयर मार्केट शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स 500 से अधिक अंक उछलने के बाद 73649 से फिसल कर 73088 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी 22261 के लेवल से फिसलकर 22106 पर आ गया है। इसमें 18 अंकों की गिरावट है।

9:15 AM Share Market Live Updates 3 March: शेयर मार्केट में शुक्रवार को आए भूचाल के बाद आज मार्च के पहले कारोबारी दिन सोमवार को थोड़ी रौनक लौटी है। बीएसई सेंसेक्स 229 अंकों की बढ़त के साथ 73427 पर खुला। दूसरी ओर एनएसई के निफ्टी ने भी 69 अंकों की तेजी के साथ 22194 के लेवल से आज के कारोबारी की शुरुआत करने में कामयाब रहा।

Share Market Live Updates 3 March: घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 को सोमवार को ग्लोबल मार्केट में मजबूती के साथ-साथ पिछले हफ्ते हुई गिरावट के बाद तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार पिछले शुक्रवार को टेक शेयरों की बदौलत तेजी के साथ बंद हुए।

पिछले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने इस साल की अब तक की सबसे खराब इंट्राडे परफॉर्मेंस दिखाई, जिसमें दोनों प्रमुख सूचकांकों में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 1,414.33 अंक, यानी 1.90 प्रतिशत गिरकर 73,198.10 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50, 420.35 अंक, यानी 1.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,124.70 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:मोतीलाल ओसवाल ने नॉन-एफएंडओ शेयरों में इंट्रा-डे शॉर्ट-सेलिंग पर लगाई रोक

सेंसेक्स के लिए आज के ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार

एशियाई शेयर बाजारों में सोमवार को मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है, क्योंकि टैरिफ की आशंका बनी हुई है। जापान के निक्केई में 1.1 प्रतिशत की बढ़त देखी गई, जबकि हांगकांग के हेंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स में कमजोर शुरुआत का संकेत है। दक्षिण कोरियाई बाजार सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद हैं।

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी 22,365 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद स्तर से लगभग 85 अंक ऊपर है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है।

वॉल स्ट्रीट

अमेरिकी शेयर बाजार ने पिछले शुक्रवार को एक उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद तेजी के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.39 प्रतिशत बढ़कर 43,840.91 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 में 1.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,954.50 पर बंद हुआ। नैस्डेक 1.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,847.28 पर बंद हुआ।

भारत की GDP ग्रोथ

भारत की अर्थव्यवस्था अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 6.2 प्रतिशत बढ़ी, जो अनुमान से थोड़ी कम है, लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में तेज है। भारत की जीडीपी वृद्धि आरबीआई के अनुमान 6.8 प्रतिशत से थोड़ी कम है, जबकि पिछली तिमाही में यह 5.8 प्रतिशत थी।

फिस्कल डेफिसिट

वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल-जनवरी के दौरान भारत का राजकोषीय घाटा 11.70 लाख करोड़ रुपये रहा, जो 2024-25 के अनुमान का 74.5 प्रतिशत है। यह आंकड़ा पिछले साल के 11.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, जो 2023-24 के अनुमान का 63.6 प्रतिशत था।

जीएसटी कलेक्शन

फरवरी 2025 में भारत के सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन में 9.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 1,83,646 करोड़ रुपये रहा। सीजीएसटी से 35,204 करोड़ रुपये, एसजीएसटी से 43,704 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी से 90,870 करोड़ रुपये और क्षतिपूर्ति सेस से 13,868 करोड़ रुपये की वसूली हुई।

कच्चे तेल की कीमतें

कच्चे तेल की कीमतें पिछले हफ्ते गिरने के बाद आज बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रही हैं। ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.99 प्रतिशत बढ़कर 73.53 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड फ्यूचर्स 0.97 प्रतिशत बढ़कर 70.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

सोने की कीमतें

सोने की कीमतें सोमवार को अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और ग्लोबल ट्रेड वार की आशंकाओं के बीच बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रही हैं। स्पॉट गोल्ड 0.3 प्रतिशत बढ़कर 2,868.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 1.1 प्रतिशत बढ़कर 2,880.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें