Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 3 December nse bse sensex nifty top gainers losers

Share Market: शेयर बाजार के लिए मंगलमय रहा दिन, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद

  • Share Market Updates 3 December: शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद हुआ है। लगातार दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली है। बता दें, मंगलवार को 466 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 03:48 PM
share Share
Follow Us on

Stock Market News Today: शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में आज फिर से बढ़त देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स 597.67 अंक या फिर 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,845.75 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.75 प्रतिशत या फिर 181.10 अंक की तेजी के साथ 24,457.15 पर बंद हुआ था। बीएसई की टॉप 30 में से 25 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी के साथ अडानी पोर्ट्स के शेयर बंद हुए।

ये भी पढ़ें:पुष्पा 2 की रिलीज के बाद ‘फायर’ बनेगा इस कंपनी का शेयर, 2000 रुपये जा सकता भाव

HDFC बैंक रहा हीरो

सेंसेक्स की तेजी में आज सबसे अधिक योगदान एचडीएफसी बैंक का रहा है। कंपनी ने इंडेक्स में 146.93 अंक का योगदान दिया है। रिलायंस को योगदान 83.95 अंक का रहा है। बीएसई में आज 466 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 180 कंपनियों के शेयर लोअर सर्किट पर बंद हुए हैं।

निफ्टी में 174 कंपनियों में लगा अपर सर्किट

निफ्टी में आज 174 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 26 कंपनियों के शेयर लोअर सर्किट पर बंद हुए है। 108 कंपनियों के शेयर 52 वीक हाई और 12 कंपनियों के शेयर 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गए।

12:50 PM Share Market Live Updates 3 December: शेयर मार्केट की तेजी के बीच निफ्टी 153 अंक की बढ़त बनाकर 24429 के लेबल पर पहुंच गया है। जबकि, सेंसेक्स 538 अंकों की उछाल के साथ 80786 पर पहुंच गया है। अडानी पेार्ट्स में 6.70 पर्सेंट की बंपर तेजी है। अल्ट्राटेक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक में दो फीसद से अधिक की उछाल है। सेंसेक्स पर सनफार्मा, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, एयरटेल और आईटीसी को छोड़ सभी स्टॉक्स हरे निशान पर हैं।

10:50 AM Share Market Live Updates 3 December: शेयर मार्केट की रफ्तार अब तेज हो गई है। सेंसेक्स 459 अंक ऊपर 80707 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 125 अंकों की उछाल के साथ 24401 पर पहुंच गया है। अडानी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस, ओएनजीसी, सिप्ला और स्टेट बैंक में तेजी है।

9:45 AM Share Market Live Updates 3 December: शेयर मार्केट की रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है, लेकिन अडानी पोर्ट्स भाग रहा है। अभी तक यह सेंसेक्स में टॉप गेनर है। अडानी पोर्ट्स 3.22 पर्सेंट चढ़कर 1254.80 रुपये पर पहुंच गया है। सेंसेक्स अभी 130 अंकों की बढ़त के साथ 80378 पर है।

9:15 AM Share Market Live Updates 3 December: शेयर मार्केट की आज मंगल शुरुआत हुई है। एशियाई बाजारों में तेजी के बाद घरेलू शेयर मार्केट भी हरे निशान पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 281 अंकों की बढ़त के साथ 80529 पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने 91 अंकों के फायदे के साथ 24367 के लेवल से मंगलवार के कारोबार की शुरुआत की।

Share Market Live Updates 3 December: मिश्रित घरेलू और वैश्विक बाजार संकेतों के बीच भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के मंगलवार यानी आज एक फ्लैट नोट पर खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट के साथ मिश्रित होकर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:सुजलॉन, ओला समेत आज इन 10 शेयरों की खरीदारी में है समझदारी

निवेशकों को इस सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति और इस महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के फैसले का इंतजार है। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बेंचमार्क इंडेक्स हेवीवेट स्टॅक्स में खरीदारी की वजह से आधा प्रतिशत ऊपर बंद हुए। सेंसेक्स 445.29 अंक या 0.56% बढ़कर 80,248.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 144.95 अंक या 0.6% बढ़कर 24,276.05 पर बंद हुआ।

एशियन मार्केट

वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात बढ़त के बाद एशियाई बाजारों में मंगलवार को एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 ने 1.1% और टॉपिक्स ने 0.89% की बढ़त हासिल की। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.11% चढ़ा, जबकि कोस्डैक 1.39% बढ़ा।

ये भी पढ़ें:एलन मस्क ने कई अरबपतियों की जीवन भर की कमाई से अधिक दौलत इस साल बनाई

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 24,430 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 2 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए एक फ्लैट शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार मिश्रित स्तर पर बंद हुए। नैस्डैक और एसएंडपी 500 रिकॉर्ड स्कोरिंग पर बंद हुए। जबकि, डाऊ जोन्स में गिरावट रही। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 128.65 अंक या 0.29% टूटकर 44,782.00 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 में 14.77 अंक या 0.24% की बढ़त रही। यह 6,047.15 पर बंद होने में कामयाब रहा। नैस्डैक कंपोजिट 185.78 अंक या 0.97% बढ़कर 19,403.95 पर बंद हुआ।

डॉलर और सोना

डॉलर इंडेक्स नवंबर में 1.8% बढ़कर 0.02% बढ़कर 106.41 हो गया। येन शुक्रवार के छह सप्ताह के उच्च 149.47 के पास स्थिर था। इस महीने अमेरिकी ब्याज दर में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच सोने की कीमतों में तेजी आई। सोमवार को 1% गिरने के बाद स्पॉट गोल्ड 0.1% बढ़कर 2,642.42 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.3% बढ़कर 2,665.30 डॉलर हो गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें