पुष्पा 2 की रिलीज के बाद ‘फायर’ बनेगा इस कंपनी का शेयर, 2000 रुपये जा सकता भाव
- पुष्पा 2 के लिए एडवांस बुकिंग 100 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है। ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने उम्मीद जताई है कि एडवांस बुकिंग 150 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। इसका फायदा PVR Inox Ltd को मिलेगा। कंपनी के रेवन्यू में इजाफा हो सकता है।
सिनेमा प्रेमी पुष्पा 2 (Pushpa 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का पहला हिस्सा बहुत लोकप्रिय हुआ था और शानदार बिजनेस करने में सफल रहा था। अब पुष्पा 2 से भी ऐसी ही उम्मीद एक कंपनी कर रही है। हम बात कर रहे हैं PVR Inox Ltd की। कंपनी के शेयरों में आज करीब 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज हाउस यूबीएस बुलिश है। बता दें, इस शुक्रवार को पुष्पा 2 सीनेमा घरों में दस्तक दे रही है।
100 करोड़ रुपये के करीब एडवांस बुकिंग
पुष्पा 2 का ही क्रेज है कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग महज 48 घंटों में 100 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है। ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि एडवांस बुकिंग 150 करोड़ रुपये पहुंच सकती है। पुष्पा 2 से PVR Inox Ltd को अच्छा रेवन्यू मिलने की उम्मीद है। बता दें, 5 दिसंबर को पुष्पा 2 सीनेमा घरों में दस्तक देगी।
क्या है टारगेट प्राइस?
PVR Inox Ltd के शेयर आज बढ़त के साथ 1586.50 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 1.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 1603.05 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहा है। ब्रोकरेज हाउस यूबीएस का मानना है कि PVR Inox Ltd के शेयर 2000 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार यस सिक्योरिटीज ने बाय टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने 1980 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
2 साल से हो रहा निवेशकों को घाटा
पिछले कुछ साल निवेशकों के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। PVR Inox Ltd के शेयर 2 साल में 15.80 प्रतिशत टूट गया है। वहीं, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 8.15 प्रतिशत गिरा है। पोजीशनल निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि पिछले 6 महीने में स्टॉक का भाव 20.35 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1829 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1203.70 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 15,696.28 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।