सुजलॉन, ओला समेत आज इन 10 शेयरों की खरीदारी में है समझदारी
- Stocks to Buy: सुजलॉन एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स, धानी सर्विसेज, नेल्को, मालू पेपर मिल्स, पोकर्णा, डीएमसीसी और सियाराम सिल्क मिल्स।
Stocks to Buy: आज खरीदने के लिए इंट्राडे स्टॉक के संबंध में स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स एसएस वेल्थस्ट्रीट की सुगंधा सचदेवा और हेनसेक्स सिक्योरिटीज के एवीपी रिसर्च के महेश एम ओझा ने पांच शेयरों को खरीदने की सलाह दी है, जिनमें सुजलॉन एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स और धानी सर्विसेज शामिल हैं। वहीं, आज खरीदने के लिए ब्रेकआउट स्टॉक के संबंध में चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने पांच शेयरों नेल्को, मालू पेपर मिल्स, पोकर्णा, डीएमसीसी और सियाराम सिल्क मिल्स को खरीदने की सलाह दी है।
सुगंधा सचदेवा और महेश एम ओझा के शेयर
सुजलॉन एनर्जी: 64 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 68.80 रुपये, स्टॉप लॉस 62 रुपये।
ओला इलेक्ट्रिक: 89 रुपये में खरीदें, टार्गेट 99 का रखें और स्टॉप लॉस 94 रुपये लगाना न भूलें।
स्नोमैन लॉजिस्टिक्स: 75.80 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 79.50 , 82 रुपये, 85 रुपये और 88 रुपये रखें, स्टॉप लॉस 71.80 रुपये पर लगाकर चलें।
लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स: 77.45 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 80 रुपये, 83 रुपये, 85 रुपये और 88 रुपये पर रखें। स्टॉप लॉस 72.80 रुपये पर लगाकर चलें।
धानी सर्विसेज: 78 रुपये से 79 रुपये पर खरीदें, लक्ष्य 82 रुपये, 85 रुपये, 88 रुपये, 94 रुपये और 100 रुपये लगाकर चलें। स्टॉप लॉस 73 रुपये पर रखें।
सुमीत बगड़िया के ब्रेकआउट स्टॉक्स
नेल्को: 1234.90 रुपये में खरीदें, टार्गेट 1305 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 1192 रुपये पर लगाकर चलें।
मालू पेपर मिल्स: 52.96 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 57 रुपये और स्टॉप लॉस 51 रुपये पर लगाना न भूलें।
पोकर्ण: 1225.10 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 1333 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 1180 रुपये पर लगाना न भूलें।
डीएमसीसी: 328.50 रुपये में खरीदें, टार्गेट प्राइस 350 रुपये रखें और स्टॉप लॉस 316 रुपये पर लगाना न भूलें।
सियाराम सिल्क मिल्स: 866.85 रुपये में खरीदें, 930 रुपये रखें और स्टॉप लॉस 835 रुपये पर लगाना न भूलें।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।