Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 28 October nse bse sensex nifty

Share Market: दीपावली से पहले शेयर मार्केट में धूम-धड़ाका, सेंसेक्स 80 हजार के पार बंद

  • Share Market Updates 28 October: सेंसेक्स 1000 से अधिक अंकों की उछाल के साथ आज 80500 के लेवल को भी पार कर गया था। निफ्टी भी 300 से अधिक अंक उछलकर 24492 पर पहुंचा था। बता दें, सेंसेक्स 80,005.04 पर बंद हुआ है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 03:40 PM
share Share

Stock Market News: शेयर बाजार में बीते हफ्ते की निराशा को पीछे ढकेलते हुए आज निवेशकों का शानदार रिटर्न देने में सफल रहा है। सेंसेक्स 0.76 प्रतिशत या फिर 602.75 अंक की तेजी के साथ 80,005.04 अंक पर और निफ्टी50 0.65% या फिर 158.35 अंक की तेजी के साथ 24,339.15 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे अधिक 3 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए हैं। जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। आज बाजार बंद होने पर 30 में से 25 कंपनियों के स्टॉक हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.30 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:Suzlon Energy के शेयरों को खरीदने की मची है होड़, 7% की तेजी, बड़ी खबर का इंतजार

2.45 Pm Share Market Live Updates 28 October: दीपावली से पहले शेयर बाजारों में रौनक देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी पिछले हफ्ते की भारी गिरावट को पीछे छोड़ते हुए आज निवेशकों का मालामाल कर रहे हैं। दोपहर 2.45 मिनट पर सेंसेक्स 1.02 प्रतिशत या फिर 809.85 अंक की तेजी के साथ 80,212.14 पर ट्रेड कर रह था। वहीं, निफ्टी 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,402.35 पर ट्रेड कर रहा था।

1:30 PM Share Market Live Updates 28 October: सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में उछाल है। सबसे अधिक तेजी पीएसयू निफ्टी इंडेक्स में 3 फीसद से अधिक की उछाल है। ऑटो , फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा इंडेक्स समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स बमबम बोल रहे हैं। सेंसेक्स 1000 से अधिक अंकों की उछाल के साथ आज 80500 के लेवल को भी पार कर गया था। निफ्टी भी 300 से अधिक अंक उछलकर 24492 पर पहुंचा था। अभी 257 अंक ऊपर 24438 पर ट्रेड कर रहा है।

12:09 PM Share Market Live Updates 28 October: दीपावली से पहले शेयर मार्केट में धूमधड़ाका हो रहा है। सेंसेक्स 950अंकों की उछाल के साथ 80352 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 253 अंकों की उड़ान भरकर 24434 पर पहुंच गया है।

10:25 AM Share Market Live Updates 28 October: शेयर मार्केट ने दमदार वापसी की है। सेंसेक्स 802 अंकोंकी उछाल के साथ 80206 के लेवल पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी ने 190 अंकों की छलांग लगाई है। अब यह 24371पर पहुंच गया है। टॉप गेनर्स में श्रीराम फाइनेंस 5.66, आईसीआईसीआई बैंक 3.46, स्टेट बैंक 2.82 पर्सेंट, इंडसइंड बैंक 2.39 और अडानी एंटरप्राइजेज 2.18 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।

9:25 AM Share Market Live Updates 28 October: निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में आज श्रीराम फाइनेंस 4.22 पर्सेंट ऊपर 3223.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। बीपीसीएल और आईसीआईआई बैंक भी 2 पर्सेंट से अधिक ऊपर है। जबकि, एनटीपीसी और स्टेट बैंक क्रमश: 1.68 और 1.66 पर्सेंट की बढ़त दर्ज कर चुके हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 28 October: सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 251 अंक उछलकर 7653 के लेवल पर निफ्टी भी खुला। जबकि, निफ्टी 70 अंकों की बढ़त के साथ 24251 पर। आज रिलायंस ने एक पर एक शेयर का बोनस दिया है। अब इसके शेयर की कीमत 1357.40 रुपये हो गई है।

ये भी पढ़ें:इस पावर कंपनी ने अडानी की 6 साल की मेहनत पर फेरा पानी

Share Market Live Updates 28 October: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 सपाट नोट पर खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हुआ, जापानी येन तीन महीने के निचले स्तर पर गिर गया, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार पिछले सप्ताह मिश्रित समाप्त हुआ। जबकि अमेरिकी डॉलर में तेजी आई, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई, क्योंकि इजरायल-ईरान संघर्ष बढ़ने की आशंका कम हो गई।

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को व्यापक आधार पर बिकवाली देखी गई, जिसमें सेंसेक्स महत्वपूर्ण 80,000 अंक से नीचे बंद हुआ। सेंसेक्स 662.87 अंक या 0.83 फीसद गिरकर 79,402.29 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 218.60 अंक या 0.9 फीसद कम होकर 24,180.80 पर बंद हुआ।

आज सेंसेक्स के लिए प्रमुख वैश्विक संकेत

एशियन मार्केट: एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ क्योंकि जापान के चुनाव परिणामों के बाद येन में गिरावट आई। निक्केई में 1.79 फीसद की तेजी आई, जबकि टॉपिक्स में 1.38 फीसद की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.51 फीसद चढ़ा, जबकि कोस्डैक 0.94 फीसद चढ़ा। हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स गिरावट के साथ खुला।

गिफ्ट निफ्टी टुडे: गिफ्ट निफ्टी 24,223 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 10 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए फ्लैट-टू-पॉजिटिव शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को मिश्रित बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 259.96 अंक या 0.61 फीसद गिरकर 42,114.40 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 1.74 अंक या 0.03 फीसद कम होकर 5,808.12 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 103.12 अंक या 0.56 फीसद चढ़कर 18,518.61 पर बंद हुआ।

कच्चा तेल: ईरान पर इजरायल के हमले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। ब्रेंट कच्चा तेल 4.48 फीसद गिरकर 72.64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 4.63 फीसद गिरकर 68.46 डॉलर पर है।

गोल्ड रेट: अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट आई। स्पॉट गोल्ड 0.5 फीसद गिरकर 2,732.90 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.33 फीसद घटकर 2,745.30 डॉलर हो गया।

मुद्रा बाजार: अमेरिकी डॉलर इंडेक्स अक्टूबर के दौरान अब तक 3.6 फीसद चढ़ गया। अप्रैल 2022 के बाद से इसकी सबसे तेज मासिक वृद्धि है। रायटर ने बताया कि येन ने सोमवार को तीन महीने के निचले स्तर को छू लिया। डॉलर पर येन जुलाई के अंत से 153.3 पर सबसे कमजोर हो गया और इसने यूरो के मुकाबले 165.36 पर एक ही मील का पत्थर छुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें