Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this power company ruined adani s 6 years of hard work

इस पावर कंपनी ने अडानी की 6 साल की मेहनत पर फेरा पानी

  • अडानी की नजर 6 साल से अधिक समय से केएसके महानदी पावर पर थी। महानदी पावर की नीलामी में जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने केएसके महानदी पावर के लिए 15,985 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाई है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 08:09 AM
share Share

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने अडानी की 6 साल की मेहनत पर पानी फेर दिया है। महानदी पावर की नीलामी में जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने केएसके महानदी पावर के लिए 15,985 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाई है। शनिवार को समाप्त हुई नीलामी में अडानी पावर को इसने पछाड़ दिया। अडानी की नजर 6 साल से अधिक समय से केएसके महानदी पावर पर थी। दो दिन चली नीलामी प्रक्रिया में छह कंपनियों ने भाग लिया। सूत्रों ने बताया कि अडानी पावर ने 10वें राउंड में 15,885 करोड़ रुपये की अंतिम पेशकश करने के बाद दौड़ से बाहर होने का विकल्प चुना। 11वें राउंड में एकमात्र बोली लगाने वाली कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने अडानी की बोली से 100 करोड़ रुपये अधिक बोली लगाई। जेएसडब्ल्यू एनर्जी और अडानी पावर ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।

एनटीपीसी समेत ये कंपनियां भी थीं कतार में

इकोनामिक टाइम्स के मुताबिक फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म कैप्री ग्लोबल भी इस दौड़ में थी, लेकिन 10वें राउंड में 15,850 करोड़ रुपये की अंतिम पेशकश करने के बाद बाहर हो गई। वहीं, नवीन जिंदल की जिंदल पावर, अनिल अग्रवाल की वेदांता और सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड 9वें राउंड तक सक्रिय बोलीदाता थे।

पीडब्ल्यूसी ने रिजोल्यूशन प्रोफेशनल (RP), सुमित बिनानी को सपोर्ट किया। आरपी ने वित्तीय लेनदारों से 29,330 करोड़ रुपये के क्लेम को मंजूर किया है। उधारदाताओं के लिए अपफ्रंट रिकवरी लगभग 26,485 करोड़ रुपये या 90% होगी (जिसमें जेएसडब्ल्यू की 15,985 करोड़ रुपये की पेशकश और 10,500 करोड़ रुपये कैश और निर्विवाद निधि प्राप्तियां शामिल हैं। एनसीएलटी ने अगस्त में आरपी को कंपनी में 6,400 करोड़ रुपये कैश (10,500 करोड़ रुपये में से) डिस्ट्रीब्यूट करने की अनुमति दी थी।

ये भी पढ़ें:दीवाली की शॉपिंग के लिए लोन लेते समय कहीं कट न जाए आपकी जेब
ये भी पढ़ें:आयकर कानून से हटेंगे गैर जरूरी प्रावधान, आम लोगों के लिए होगा आसान

जेएसडब्ल्यू एनर्जी का तीसरा प्रमुख अधिग्रहण

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के लिए यह पावर सेक्टर में तीसरा प्रमुख अधिग्रहण है। दिसंबर 2022 में इसने 1,048 करोड़ रुपये में 700 मेगावाट की इंड बारथ एनर्जी (उत्कल) का अधिग्रहण किया और मार्च 2023 में इसकी सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी ने लगभग 10,150 करोड़ रुपये में माइट्रा एनर्जी से 1,753 मेगावाट का रिन्यूबल एनर्जी पोर्टफोलियो हासिल किया।

केएसके महानदी पावर के बारे में जानें

केएसके महानदी पावर की छत्तीसगढ़ में 600 मेगावाट की तीन चालू कोल बेस्ड यूनिट्स हैं। अडानी की नजर 6 साल से अधिक समय से केएसके महानदी पावर पर थी। दिवाला और दिवालियापन संहिता के तहत, इसने कम से कम तीन बिजली कंपनियों अवंता पावर की कोरबा वेस्ट पावर, कोस्टल एनर्जेन और लैंको अमरकंटक पावर का अधिग्रहण किया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें