Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon Energy Share jumps more than 7 percent ahead q2 result

Suzlon Energy के शेयरों को खरीदने की मची है होड़, 7% की तेजी, आने वाली है बड़ी खबर

  • Suzlon Energy: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों को खरीदने की होड़ सी मची है। जिसकी वजह से सोमवार को दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 7 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। कंपनी की तरफ से आज तिमाही नतीजों का ऐलान किया जाना है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 03:18 PM
share Share

Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में सोमवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर एक वक्त पर 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे। इस तेजी के पीछे की वजह कंपनी से जुड़ी बड़ी खबर को माना जा रहा है। आज यानी 28 अक्टूबर को कंपनी की तरफ से तिमाही नतीजों का ऐलान किया जाएगा। जिसका निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

बीएसई में सुजलॉन एनर्जी के शेयर 67.89 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर दिन में 7.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 72.66 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें, एक्सपर्ट्स सालाना आधार पर सुजलॉन एनर्जी के मजबूत तिमाही नतीजों की संभावना जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:‘प्लीज F&O में मत घुसना बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा’, माही की युवाओं को सलाह

पहली तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का कैसा था प्रदर्शन?

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 302 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 200 प्रतिशत अधिक था। एक साल पहले पहली तिमाही में सुजलॉन एनर्जी को 101 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। अप्रैल से जून के दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवन्यू 2016 करोड़ रुपये रहा था। जबकि बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 1348 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजार में शानदार रिटर्न

पिछले एक साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में 70 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को 124 प्रतिशत का फायदा मिला है। आज की तेजी के बाद भी बीते एक महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 11 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। बता दें, सुजलॉन एनर्जी का 52 वीक हाई 86.04 रुपये है। और 52 वीक लो लेवल 30.11 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 96,792.73 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें