Share Market: शेयर मार्केट क्रैश, 41 कंपनियों के शेयरों में लगा लोअर सर्किट, सेंसेक्स 1190 अंक की गिरावट के साथ बंद
- Share Market Updates 28 November: गुरुवार का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए किसी बुरे सपना से कम नहीं रहा। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1.50 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, सेंसेक्स में 30 में से 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं।
Stock Market Updates Today: शेयर बाजार में गुरवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। बाजार में गिरावट के पीछे की वजह अमेरिका से आने वाले खबरें हैं। बता दें, भारतीय शेयर बाजार अमेरिका में महंगाई बढ़ने से चिंतित नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों वहां के सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की थी। लेकिन एक बार फिर से महंगाई बढ़ने के बाद निवेशकों को डर सता रहा है कि कहीं ब्याज दरों में कटौती पर ब्रेक ना लग जाए।
गुरुवार को 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 1.48 प्रतिशत या फिर 1190.34 अंक की गिरावट के साथ 79,043.74 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 1.49 प्रतिशत या फिर 360.75 अंक की गिरावट के साथ 78,918.92 पर बंद हुआ। सेंसेक्स का इंट्रा-डे लो लेवल 78,918.92 रुपये और निफ्टी का इंट्रा-डे लो लेवल 23,914.15 अंक है। बता दें, सेंसेक्स में आज टॉप 30 में 29 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली
शेयर बाजार में गिरावट के पीछे की वजह आज आईटी कंपनियां बनी। आईटी कंपनियों की स्थिति बहुत ही खराब है। अमेरिका की पॉलिसी को लेकर बनी अनिश्चितता की वजह से आईटी कंपनियों में यह टूट देखने को मिली।
बाजार में गिरावट के बाद भी 118 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। निफ्टी के डाटा के अनुसार 41 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। बता दें, 18 कंपनियों के स्टॉक का भाव 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गया है।
क्या है एक्सपर्ट की राय
Master Capital से जुड़े विष्णु कांत उपध्याय कहते हैं, “टेक्निकल मोर्चे पर 24350 का लेवल का काफी महत्वूपूर्ण हो जाता है। निफ्टी अगर 24,500 के नीचे रहता है तो कोई भी बढ़त लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए बाहर निकलने का अच्छा मौका रहेगा।”
1.00 PM Share Market Live Updates 28 November : शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी 1.40 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स 1143.21 अंक या फिर 1.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,090.87 पर ट्रे़ड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 1.45 प्रतिशत या फिर 351.45 अंक की गिरावट के साथ ट्रे़ड कर रहा था। बता दें, सेंसेक्स में टॉप 30 कंपनियों में से 28 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे।
12:40 PM Share Market Live Updates 28 November: शेयर मार्केट एक बार फिर भारी गिरावट की ओेर बढ़ रहा है। सेंसेक्स 904 अंकों का गोता लगाकर 79329 पर आ गया है। वहीं, निफ्टी भी 258 अंकों की गिरावट के साथ 24016 पर आ गया है। निफ्टी टॉप लूजर में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और टीसीएस में 2.18 से 3.15 पर्सेंट की गिरावट है।
11:20 AM Share Market Live Updates 28 November: शेयर मार्केट एक बार फिर भारी गिरावट की ओेर बढ़ रहा है। सेंसेक्स 749 अंकों का गोता लगाकर 79484 पर आ गया है। वहीं, निफ्टी भी 215 अंकों की गिरावट के साथ 24059 पर है। इस गिरावट के बावजूद अडानी एंटरप्राइजेज, एसबीआई लाइफ, कोल इंडिया, स्टेट बैंक और एचडीएफसी लाइफ निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं। गिरने वाले शेयरों में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक और आयशर मोटर्स में 1.99 से 2.89 पर्सेंट की गिरावट है।
11:00 AM Share Market Live Updates 28 November: शेयर मार्केट एक बार फिर भारी गिरावट की ओेर बढ़ रहा है। सेंसेक्स 633 अंकों का गोता लगाकर 79600 पर आ गया है। वहीं, निफ्टी भी 187 अंकों की गिरावट के साथ 24087 पर है। इस गिरावट के बीच अउानी ग्रुप के शेयर अब भी उड़ान पर हैं।
10:10 AM Share Market Live Updates 28 November:शेयर मार्केट की सुस्ती दूर हो रही है। सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ 80384 के लेवल पर पहुंच गया है। दूसरी ओर निफ्टी 51 अंकों की बढ़त के साथ 24326 पर है। आज अडानी के शेयरों में दूसरे दिन भी भारी तेजी है। अडानी एंटरप्राइजेज 3.89 फीसद उछलकर 2491 रुपये पर पहुंच गया है। अडानी पावर 8.63 पर्सेंट की उड़ान भरकर 568.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। अडानी पोर्ट्स भी 1.83 पर्सेंट, अडानी टोटल गैस लिमिटेड 8.85 पर्सेंट, अडानी विल्मर 2.62 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।
9:40 AM Share Market Live Updates 28 November:शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है। अभी सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान पर हैं। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में अडानी एंटरप्राइजेज 2.05 पर्सेंट ऊपर 2447 रुपये पर पहुंच गया है। कोल इंडिया 1.39 पर्सेंट की तेजी के साथ 422.95 रुपये पर पहुंच गया है। बीपीसीएल, श्रीराम फाइनेंस और टाटा कंज्यूमर में भी एक फीसद से अधिक की तेजी है।
9:15 AM Share Market Live Updates 28 November:शेयर मार्केट की शुरुआत आज सुस्त रही। बीएसई सेंसक्स महज 47 अंकों की बढ़त के साथ 80281 पर खुला तो एनएसई का निफ्टी 0.75 अंक ऊपर 24274 पर खुला।
Share Market Live Updates 28 November:शेयर मार्केट तेजी पर आज ब्रेक लग सकता है। ग्लोबल संकेत आज अच्छे नहीं दिख रहे। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए तो गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 08:31 बजे 24,336 पर ट्रेडिंग कर रहा था, जो यह दर्शाता है कि बेंचमार्क निफ्टी 50 बुधवार के 24,274.9 के करीब खुलेगा। आज अन्य एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हुआ और एमएससीआई एशिया एक्स-जापान इंडेक्स 0.25% गिर गया।
वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक बुधवार को 0.31 फीसद या 138 अंकों की गिरावट के साथ 44722 के लेवल पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में भी गिरावट रही और यह 0.38 पर्सेंट नीचे 5998 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट भी 0.60 फीसद की गिरावट के साथ 19060 पर बंद हुआ।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।