गिरते बाजार में उछल रहे अडानी के शेयर, 19 पर्सेंट तक की तेजी
- Adani Group Stocks: शेयर मार्केट में भारी गिरावट के बावजूद अडानी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में उछाल है। अडानी टोटल गैस 19 पर्सेंट तक उछल गया। वहीं, अडानी ग्रीन एनर्जी में 10 पर्सेंट की उछाल है।
Adani Group Stocks: शेयर मार्केट में भारी गिरावट के बावजूद अडानी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में उछाल है। अडानी टोटल गैस 19 पर्सेंट तक उछल गया। वहीं, अडानी ग्रीन एनर्जी में 10 पर्सेंट की उछाल है। अडानी पावर करीब 8 पर्सेंट ऊपर है। NDTV, अंबुजा सीमेंट और अडानी विल्मर भी हरे निशान पर है। जबकि, अडानी पोर्ट्स और एसीएसी लाल निशान पर। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन भी 10 पर्सेंट चढ़ा है।
इससे पहले सुबह के सत्र में शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच आज लगातार दूसरे दिन अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिली। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में करीब 10 प्रतिशत उछला तो अडानी एंटरप्राइजेज 3.89 फीसद उछलकर 2491 रुपये पर पहुंच गया। अडानी पावर 8.63 पर्सेंट की उड़ान भरकर 568.20 रुपये पर था। शुरुआती कारोबार में ही अडानी पोर्ट्स भी 1.83 पर्सेंट, अडानी टोटल गैस लिमिटेड 8.85 पर्सेंट, अडानी विल्मर 2.62 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहे थे।
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में भी करीब 10 पर्सेंट की तेजी थीै। यह 723.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। सांघी इंडस्ट्रीज में करीब डेढ़ पर्सेंट की तेजी है और यह 82.89 रुपये पर था। एसीसी में 0.89 और अंबुजा सीमेंट में 0.55 पर्सेंट की बढ़त है। एनडीटीवी भी करीब दो पर्सेंट ऊपर है।
बता दें रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अडानी की सात कंपनियों के क्रेडिट आउटलुक को 'स्थिर' से घटाकर 'नकारात्मक' कर दिया है। मूडीज ने ऐसा करने के लिए चेयरमैन गौतम अडानी और अन्य पर कथित रूप से रिश्वत देने में शामिल होने के अभियोग लगाए जाने का हवाला दिया। वहीं, फिच रेटिंग्स ने समूह के कुछ बॉन्ड को नकारात्मक निगरानी में रखा है।
उछाल की वजह
अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में आाए उछाल के पीछे वह अपडेट है, जिसमें अडानी ग्रीन ने दावा किया है कि रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी, सागर अडानी का नाम एफसीपीए आरोपों में नहीं है। वहीं, पूर्व एजी मुकुल रोहतगी ने भी 5 आरोपों में किसी में भी अडानी और उनके भतीजे पर आरोप नहीं है। 1 नंबर दोनों अडानी यानी गौतम अडानी और सागर अडानी को छोड़कर कुछ अन्य लोगों के खिलाफ है। केवल एज्योर और सीडीपीक्यू अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया गया है।"
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।