Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़buying these 13 stocks suggested by 3 experts today can make you rich

3 एक्सपर्ट्स के सुझाए आज इन 13 शेयर की खरीद आपको कर सकती है मालामाल

  • Stocks to Buy: गणेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन, एक्लर्क्स सर्विसेज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईटीसी, बीईएल, ब्लिस जीवीएस फार्मा, स्ट्राइड्स फार्मा, इस्जीईसी हैवी इंजीनियरिंग, तिलकनगर इंडस्ट्रीज और न्यूलैंड लैबोरेटरी।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 08:37 AM
share Share
Follow Us on

Stocks to Buy: आज खरीदने के लिए ब्रेकआउट स्टॉक के संबंध में सुमीत बगड़िया ने पांच शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। जिनमें, ब्लिस जीवीएस फार्मा, स्ट्राइड्स फार्मा, इस्जीईसी हैवी इंजीनियरिंग, तिलकनगर इंडस्ट्रीज और न्यूलैंड लैबोरेटरीज शामिल हैं। वहीं, बगड़िया ने आज के लिए दो अन्य स्टॉक पिक की सिफारिश की है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने भी तीन स्टॉक आइडिया सुझाए हैं।

इनमें गणेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एक्लर्क्स सर्विसेज लिमिटेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) शामिल हैं। जबकि, प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) वैशाली पारेख ने गुरुवार के लिए तीन बाय-ऑर-सेल शेयरों की सलाह दी है। इनमें मोरपेन लैबोरेटरीज लिमिटेड, एचएफसीएल लिमिटेड और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड शामिल हैं।

सुमीत बगड़िया के शेयर

ब्लिस जीवीएस फार्मा: बगड़िया ने ब्लिस जीवीएस फार्मा को 143.05 में खरीदने और टार्गेट150 रुपये रखने की सलाह दी है। साथ में स्टॉप लॉस 137 रुपये पर लगाने को कहा है।

स्ट्राइड्स फार्मा : बगड़िया ने स्ट्राइड्स फार्मा को 1528.95 रुपये में खरीदने, लक्ष्य 1655 रुपये और स्टॉप लॉस 1480 रुपये पर लगाने को कहा है।

Isgec Heavy Engineering: बगड़िया ने इस शेयर को 1404.75 रुपये में खरीदने और टार्गेट 1500 रुपये पर सेट करने की सलाह दी है। स्टॉप लॉस 1350 रुपये रखें।

तिलकनगर इंडस्ट्रीज: बगड़िया ने तिलकनगर इंडस्ट्रीज को 411.70 रुपये में खरीदने और लक्ष्य 444 का रखने की सलाह दी है। स्टॉप लॉस 397 रुपये पर लगाने को कहा है।

न्यूलैंड लैबोरेटरीज: बगड़िया ने न्यूलैंड लैबोरेटरीज को 16068.90 रुपये में खरीदने और टार्गेट 17300 रुपये पर रखने की सलाह दी है। साथ में स्टॉप लॉस 15400 रुपये पर लगाना न भूलें।

गणेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड: बगड़िया ने गणेश हाउसिंग को 1241.1 रुपये में खरीदने की सलाह दी है, 1313 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 1195 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की बात कही है।

एक्लर्क्स सर्विसेज लिमिटेड: बगड़िया ने 3462.85 पर स्टॉपलॉस रखते हुए 3680 के टार्गेट प्राइस के लिए एक्लर्क्स को 3340 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है।

गणेश डोंगरे के शेयर

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस: डोंगरे ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को 1545 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 1480 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1507 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।

आईटीसी लिमिटेड: डोंगरे ने आईटीसी को स्टॉपलॉस 470 रुपये के साथ 490 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 477 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL): डोंगरे ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 307 रुपये में खरीदने की सलाह दी है, स्टॉप लॉस को 322 रुपये के साथ टार्गेट प्राइस 300 रुपये पर रखा है।

वैशाली पारेख के शेयर

मोरपेन लैबोरेटरीज लिमिटेड : 76 रुपये में खरीदें; लक्ष्य 81 रुपये; 74.2 रुपये का स्टॉप लॉस लगाएं।

एचएफसीएल लिमिटेड : 133 रुपये में खरीदें; 140 रुपये पर लक्ष्य रखें और 128 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर चलें।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड : 2,490 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 2,600 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 2,420 रुपये पर लगाना न भूलें।

स्रोत: लाइव मिंट

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें