Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 21 October Gold US stock market at record high how will Sensex Nifty move today

सप्ताह के पहले दिन ही निवेशकों को लगा झटका, गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

  • Share Market Updates 21 October: सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार ने निवेशकों को झटका दिया है। आज बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। बता दें, सेंसेक्स में कोटक बैंक के शेयर 4 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 03:53 PM
share Share

Stock Market Today: सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 0.09% प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,151.27 पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.29 प्रतिशत या फिर 72.95 अंक की गिरावट के साथ 24,781.10 पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स में आज 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:2 दिन में 14% चढ़ा यह डिफेंस स्टॉक, शेयरों के बंटवारे की आहट, कल होगा फैसला

3.00 PM Stock Market Live Updates 21 October: शेयर बाजार आज उतार और चढ़ाव का सिलसिला जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी 3 बजे गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। बीएसई सेंसेक्स 0.01 प्रतिशत या फिर 5.55 अंक की गिरावट के साथ 81,219.20 पर और निफ्टी 43.60 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,810.45 पर ट्रेड कर रहे थे। कोटक बैंक के शेयर 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था। वहीं, बजाज फिनसर्व और इंडसइंड बैंक के शेयरों की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है।

11:35 AM Share Market Live Updates 21 October: शेयर मार्केट में गिरावट बढ़ गई है। सेंसेक्स 205 अंक टूटकर 81019 पर है। निफ्टी 98 अंक नीचे 24755 पर है। टाटा कंज्यूमर 8.10 पर्सेंट नीचे है। कोटक बैंक 5.64 पर्सेंट टूट चुका है। बीपीसीएल और इंडसइंड बैंक में 3 फीसद से अधिक की गिरावट है। जबकि, निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में एचडीएफसी बैंक 3.17 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहा है। बजाज ऑटो भी 2.62 पर्सेंट की बढ़त पर है। आयशर मोटर्स, एशियन पेंट्स और विप्रो भी टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं।

ये भी पढ़ें:सोने के भाव सातवें आसमान पर, चांदी एक ही दिन में 4884 रुपये उछली

10:11 AM Share Market Live Updates 21 October: शेयर मार्केट एक बार फिर तेजी की पटरी पर लौट आया है। सेंसेक्स अब 129 अंक ऊपर 81354 पर पहुंच गया है, लेकिन निफ्टी अभी भी लाल निशान पर है। निफ्टी 50 में 38 अंकों की गिरावट है। यह 24815 पर ट्रेड कर रहा है।

9:55 AM Share Market Live Updates 21 October:अब सेंसेक्स 81000 के नीचे आ गया है। सेंसेक्स 315 अंक टूटकर 80908 पर है। जबकि, निफ्टी 150 अंक नीचे 24703 पर आ गया है। टाटा कंज्यूमर के शेयर क्रैश हो गए हैं। इसमें 8 पर्सेंट से अधिक की गिरावट है। वहीं कोटक बैंक ने भी 5 फीसद से अधिक का गोता लगा चुका है। बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प और भारती एयरटेल में भी 2 फीसद से अधिक की गिरावट है।

9:45 AM Share Market Live Updates 21 October: शेयर मार्केट आज अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गया है। सेंसेक्स 545 अंकों की बंपर उछाल के साथ खुलने के बाद अब 156 अंक नीचे 81068 पर आ गया है। वहीं, निफ्टी जो, 102 अंक उछलकर 24956 के लेवल पर खुला था, अब 98 अंक लुढ़ककर 24756 पर आ गया है।

9:25 AM Share Market Live Updates 21 October: शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा में 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी है। एचडीएफसी बैंक भी 3.04 पर्सेंट की तेजी के साथ 1731 रुपये पर पहुंच गया है। एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील में भी तेजी है। जबकि, गिरने वाले शेयरों में कोटक बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, आईटीसी, अडानी पोर्ट्स, टीसीएस, इन्फोसिस जैसे स्टॉक्स थे।

9:15 AM Share Market Live Updates 21 October: शेयर मार्केट की शुरुआत आज बेहद मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 545 अंकों की बंपर उछाल के साथ 81777 के लेवल पर खुला, जबकि निफ्टी ने 102 अंक उछलकर 24956 के लेवल से इस सप्ताह के पहले दिन की शुरुआत की।

Share Market Live Updates 21 October: मिले-जुले वैश्विक बाजारों के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सतर्क नोट पर खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजारों ने ज्यादातर गिरावट के साथ कारोबार किया, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार पिछले सप्ताह उच्च स्तर पर बंद हुआ, जिसमें डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और एसएंडपी 500 ने रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।

भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों ने शुक्रवार को एक स्मार्ट रिकवरी की और तीन दिन की गिरावट पर ब्रेक लगातेहुए सकारात्मक नोट पर बंद कर दिया। सेंसेक्स 218.14 अंक या 0.27% बढ़कर 81,224.75 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 104.20 अंक या 0.42% बढ़कर 24,854.05 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार: चीन के लोन प्राइम रेट कट की घोषणा के बाद एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ।जापान का निक्केई 225 मामूली रूप से गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 0.11% की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.22% बढ़ा और कोस्डैक मामूली नुकसान के साथ कारोबार कर रहा था। हांगकांग के हैंगसेंग इंडेक्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।

 

ये भी पढ़ें:आज एक्सपर्ट्स ने दिए बड़े टिप्स, इन 13 शेयरों में खरीदारी की दी सलाह

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 24,925 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 25 अंकों की कमजोरी है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा था।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 36.86 अंक या 0.09% बढ़कर 43,275.91 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 23.20 अंक या 0.40% बढ़कर 5,864.67 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 115.94 अंक या 0.63% ऊपर 18,489.55 पर बंद हुआ।

सोने की कीमतें एक और रिकॉर्ड ऊंचाई पर

मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ने और अमेरिकी चुनाव अनिश्चितता के कारण सोमवार को सोने की कीमतें एक और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं, जबकि चांदी लगभग 12 साल के शिखर पर पहुंच गई। सत्र में पहले 2,725.81 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद स्पॉट गोल्ड 0.2% बढ़कर 2,724.88 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.4% बढ़कर 2,740.00 डॉलर हो गया।

ये भी पढ़ें:सोने ने 17 साल में सबसे ज्यादा दिया मुनाफा, जल्द बन सकता है 85 हजारी

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 24,925 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 25 अंकों की कमजोरी है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा था।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 36.86 अंक या 0.09% बढ़कर 43,275.91 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 23.20 अंक या 0.40% बढ़कर 5,864.67 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 115.94 अंक या 0.63% ऊपर 18,489.55 पर बंद हुआ।

सोने की कीमतें एक और रिकॉर्ड ऊंचाई पर

मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ने और अमेरिकी चुनाव अनिश्चितता के कारण सोमवार को सोने की कीमतें एक और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं, जबकि चांदी लगभग 12 साल के शिखर पर पहुंच गई। सत्र में पहले 2,725.81 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद स्पॉट गोल्ड 0.2% बढ़कर 2,724.88 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.4% बढ़कर 2,740.00 डॉलर हो गया।

|#+|

बिटकॉइन की कीमतें

क्रिप्टोकरेंसी सोमवार को तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई । बिटकॉइन की कीमतों को ट्रम्प की बेहतर संभावनाओं से लिफ्ट मिली, क्योंकि उनके प्रशासन को क्रिप्टोक्यूरेंसी विनियमन पर नरम रेखा लेने के रूप में देखा जाता है, रायटर ने बताया। बिटकॉइन की कीमत आज $ 69,400 पर 0.8% थी। इसकी कीमतें 10 अक्टूबर से 18% बढ़ी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें