Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mazagon Dock Shipbuilders surged 14 percent in 2 days stocks in focus this week

2 दिन में 14% चढ़ा यह डिफेंस स्टॉक, शेयरों के बंटवारे की आहट, कल होगा फैसला

  • Stock Split: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों में महज 2 कारोबारी दिनों के दौरान 14 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार के बाद एक बार फिर आज कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 22 अक्टूबर यानी कल प्रस्तावित है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 02:10 PM
share Share

Mazagon Dock Shipbuilders Share Price: डिफेंस सेक्टर चर्चित कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली है। आज बीएसई में इस स्टॉक का भाव 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 4850 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। महज दो कारोबारी दिन में इस डिफेंस स्टॉक की कीमतों में 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह स्टॉक स्प्लिट से जुड़ी खबर को माना जा रहा है।

स्टॉक स्प्ल्टि की आहट ने किया

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने पिछले हफ्ते शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि बोर्ड की मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट पर फैसला होगा। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 22 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को प्रस्तावित है। अगर बोर्ड मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट पर फैसला होता है तो कंपनी पहली बार शेयरों का बंटवारा करेगी। बता दें, कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 30 अक्टूबर 2024 तय किया है।

कंपनी आखिरी बार 19 सितंबर 2024 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी को एक शेयर पर 12.11 रुपये का डिविडेंड मिला था। अगर बोर्ड की मंजूरी कल हुई तो इस कैलेंडर ईयर में कंपनी दूसरी बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। बता दें, 2023 में कंपनी 2 बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी।

ये भी पढ़ें:खुलते ही 100% सब्सक्राइब हुआ IPO, छोटे निवेशकों में खरीदने की होड़, GMP भी बेहतर

शेयर बाजार में कंपनी का गदर

पिछले कुछ हफ्ते निवेशकों के लिए काफी मुश्किलों से भरा रहा। हालांकि, फिर इस डिफेंस स्टॉक में रिकवरी देखने को मिली है। 6 महीने में Mazagon Dock Shipbuilders ने पोजीशनल निवेशकों को 113.60 प्रतिशत का फायदा हुआ है। वहीं, एक साल में इस स्टॉक का भाव 125 प्रतिशत चढ़ा है। बता दें, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का 52 वीक हाई 5859.95 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1742 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें