आज एक्सपर्ट्स ने दिए बड़े टिप्स, इन 13 शेयरों में खरीदारी की दी सलाह
- Stocks to buy 21 October: आज ब्रेकआउट स्टॉक के संबंध में सुमित बगड़िया ने 5 शेयरों समेत 7 में खरीदारी की सलाह दी है। गणेश डोंगरे और वैशाली पारेख ने 3-3 शेयरों पर दांव लगाने को कहा है।
Stocks to buy 21 October: आज ब्रेकआउट स्टॉक के संबंध में सुमित बगड़िया ने 5 शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इनमें सिल इन्वेस्टमेंट्स, एग्रो फोस (इंडिया), राधिका ज्वेलटेक, पेन्नार इंडस्ट्रीज और विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया शामिल हैं। इसके अलावा बगड़िया ने बाटा इंडिया और टोरेंट पावर में भी खरीदारी की सलाह दी है। जबकि, आनंद राठी में तकनीकी शोध के वरिष्ठ प्रबंधक गणेश डोंगरे ने रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी और एनएमडीसी को खरीदने को कहा है। दूसरी ओर प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसिडेंट टेक्निकल रिसर्च वैशाली पारेख ने भी 3 शेयरों के नाम सुझाए हैं।
बगड़िया के ब्रेक आउट स्टॉक्स
सिल इन्वेस्टमेंट्स: 730 में खरीदें, टार्गेट 785 का रखें और स्टॉप लॉस 705 रुपये पर लगाकर चलें।
एग्रो फोस (इंडिया): 48.61 रुपये में खरीदें, टार्गेट. 52 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 47 रुपये पर लगाना न भूलें।
राधिका ज्वेलटेक: इसे 135.75 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 145 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 131 रुपये पर लगाएं।
पेन्नार इंडस्ट्रीज: 222 रुपये के टार्गेट के लिए 207.73 में खरीदें और स्टॉप लॉस 199 पर लगाकर चलें।
विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया : 312.90 रुपये में खरीदें, टार्गेट 333 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 302 रुपये पर लगाएं।
बाटा इंडिया: 1,464.95 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 1,568 रुपये और स्टॉप लॉस 1,414 रुपये पर लगाकर चलें।
टोरेंट पावर: 1,973.65 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 2,112 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 1,905 रुपये पर लगाना न भूलें।
वैशाली पारेख के शेयर
अंबुजा सीमेंट्स: 576 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 600 रुपये, स्टॉप लॉस 560 रुपये पर लगाना न भूले।
हिंदुस्तान कॉपर: 323 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 340 रुपये और स्टॉप लॉस 313 रुपये पर लगाएं।
सिप्ला: 1,553 रुपये में खरीदें, टार्गेट 1,590 रुपये, स्टॉप लॉस 1,530 रुपये रखें।
गणेश डोंगरे के स्टॉक
रिलायंस इंडस्ट्रीज: 2,720 रुपये में खरीदें, टार्गेट 2,800 रुपये रखें और स्टॉप लॉस 2,670 रुपये लगाकर चलें।
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी: 232 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 250 रुपये और स्टॉप लॉस 224 रुपये रखें।
एनएमडीसी लिमिटेड: 231 रुपये में खरीदें, टार्गेट प्राइस 242 रुपये, स्टॉप लॉस 224 रुपये रखें।
इनपुट्स: लाइव मिंट
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।