Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 20 august sensex nifty bse nse top gainers losers zomato ola

Share Market Updates 20 August: शेयर मार्केट में हरियाली, सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी बढ़त के साथ बंद

  • Share Market Updates 20 August: शेयर बाजार तेजी के साथ आज बंद हुआ है। निफ्टी50 मंगलवार को 24700 के पार पहुंचने में सफल रहा है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 10:38 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stock Market Updates: शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 0.47 प्रतिशत या फिर 378 अंक की तेजी के साथ 80,802.86 पर बंद हुआ है। निफ्टी50 आज 126.20 अंक या 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,698.85 पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स में आज बजाज फिरसर्व के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखन को मिली है। सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में से 25 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ टाटा मोटर्स सहित 5 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

10:45 AM Share Market Live Updates 20 August: सेंसेक्स अभी 392 अंक ऊपर 80817 पर है। जबकि, निफ्टी में 123 अंकों की उछाल के साथ 24696 के लेवल पर है। निफ्टी टॉप गेनर में हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ, इंडसइंड बेंक, एचडीएफसी लाइफ और बीपीसीएल हैं। वहीं ओएनजीसी, एयरटेल, सिप्ला, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर में हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 20 August: शेयर मार्केट की शुरुआत आज शानदार रही। मंगलवार 20 अगस्त को बीएसई सेंसेक्स 297 अंकों की उछाल के साथ 80722 और एनएसई का निफ्टी 76 अंकों की तेजी के साथ 24648 पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर में बीपीसीएल 2.36 पर्सेंट की तेजी के साथ टॉप पर था। इसके बाद टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक थे, जिनमें एक पर्सेंट से अधिक की तेजी थी। अल्ट्राटेक सीमेंट भी निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में था। टॉप लूजर्स में ओएनजीसी, एयरटेल, सिप्ला, एचसीएल टेक और आईटीसी कैसे स्टॉक्स थे।

 

ये भी पढ़े:कम हुई ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की रफ्तार, रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला शेयर

8:00 AM Share Market Live Updates 20 August: ग्लोबल मार्केट में बढ़त के बाद आज यानी मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी 50 के हरे निशान के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में रौनक रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार ने टेक स्टॉक्स के नेतृत्व में रातोंरात रैली की। वहीं, आज गिफ्ट निफ्टी 24,655 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 65 अंकों का प्रीमियम। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

बता दें सोमवार को भारतीय शेयर बाजार मुनाफावसूली और मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच सपाट बंद हुआ था। सेंसेक्स 12.16 अंक या 0.02% की गिरावट के साथ 80,424.68 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 31.50 अंक या 0.13% 24,572.65 पर बंद हुआ।

 

ये भी पढ़े:Stocks to buy today: आज खरीद लें वैशाली पारेख की पसंद के ये 3 शेयर

कैसे हैं सेंसेक्स-निफ्टी के लिए ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार: एशियन स्टॉक मार्केट में मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 ने 1.1 फीसद की बढ़त हासिल की, जबकि टॉपिक्स में 0.78% की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.99% और कोस्डैक 1.19% बढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने भी उच्च शुरुआत का संकेत दिया।

वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को उच्च स्तर पर बंद हुए, जिसमें S&P 500 और नैस्डैक ने बढ़त का सिलसिला आठवें सेशन में भी जारी रहा, जो 2024 में सबसे लंबा है।

डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 236.77 अंक या 0.58 फीसद चढ़कर 40,896.53 पर रैली की, जबकि एसएंडपी 500 54 अंक या 0.97% बढ़कर 5,608.25 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट ने 245.05 अंक या 1.39% उछलकर 17,876.77 पर बंद होने में कामयाब रहा।

इस बीच एनवीडिया के शेयरों में 4.35%, इंटेल के शेयरों में 3.11%, माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में 0.73% और अल्फाबेट में 2.22% की उछाल दर्ज की गई। एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेस के शेयरों में 4.5% की उछाल आई, जबकि बी रिले फाइनेंशियल के शेयरों में 5.8% और पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के शेयरों में 2.7% की गिरावट आई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें