Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ola electric mobility share pace slows down stock slips from record high

कम हुई ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की रफ्तार, रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला शेयर

  • Ola Electric Mobility Share Price Today: आज यह शेयर 153.80 रुपये की नई ऊचांई के साथ खुला और 157.40 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इसके बाद चंद मिनटों में ही 144.82 रुपये तक लुढ़क गया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 04:38 AM
share Share
पर्सनल लोन

Ola Electric Mobility Share Price Today: लिस्टिंग के बाद से सरपट दौड़ रहे ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर आज डगमगा रहे हैं। आज यह शेयर 153.80 रुपये की नई ऊचांई के साथ खुला और 157.40 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इसके बाद चंद मिनटों में ही 144.82 रुपये तक लुढ़क गया। महज 76 रुपये के इस शेयर ने सात सेशन में ही दोगुने अधिक ऊंचाई तय कर ली। पौने 10 बजे के करीब यह स्टॉक 2.30 पर्सेंट ऊपर 149.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। ओला के शेयरों में आज जबरदस्त मुनाफावसूली चल रही है।इस बीच सेंसेक्स 290 अंक ऊपर 80724 पर था और निफ्टी 95 अंकों की बढ़त के साथ 24668 पर।

जहां तक ओला के शेयरों की बात करें तो लाइव मिंट के रिस्क मीटर पर यह 108% एक्सट्रीम रिस्क जोन में है। SWAT एनॉलिसिस में इसकी स्ट्रेंथ की बात करें तो यह स्टॉक निफ्टी 500 में लगातार सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला स्टॉक है। बढ़ता हुआ नेट कैश फ्लो और ऑपरेटिंग एक्टिविटी से मिलने वाली नकदी भी इसकी मजबूती दर्शा रही है। आज 52 हफ्ते का नया उच्चतम स्तर भी छुआ और यह जीरो प्रमोटर प्लेज वाली कंपनी है।

ये भी पढ़े:Zomato के शेयरों में गिरावट, ब्लॉक डील की चर्चा के बीच लुढ़के शेयर

ओला इलेक्ट्रिक की कमजोरी

बियरिश स्टॉक: मध्यम से कम ट्रेंडलाइन मोमेंटम स्कोर वाले स्टॉक में शामिल।

सबसे कम मोमेंटम स्कोर (तकनीकी स्कोर)

कम पिओट्रोस्की स्कोर: कमजोर वित्तीय स्थिति वाली कंपनी

पिछले 2 वर्षों से वार्षिक शुद्ध लाभ में गिरावट।

पिछले 2 वर्षों से प्रति शेयर बुक वैल्यू में गिरावट।

ओला में अपॉर्चुनिटी

सकारात्मक ब्रेकआउट पहला रेजिस्टेंट (LTP > R1)

1 महीने और एक सप्ताह में भी इंडस्ट्रीज के सापेक्ष बेहतर प्रदर्शन।

52 सप्ताह के निचले स्तर से उच्चतम रिकवरी।

खुलने के बाद सबसे अधिक मूल्य प्राप्त करने वाला।

महत्वपूर्ण वॉल्यूम के साथ 52 सप्ताह के उच्च स्तर के निकट स्टॉक

ओला के शेयर के खतरे

लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट्स के लिए सालाना आधार पर बढ़ती लागत वाली कंपनी और प्रॉफिटेबिलिटी में गिरावट।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें