शेयर मार्केट में लौटी रौनक, सेंसेक्स 593 अंक उछलकर हुआ बंद
- Share Market Highlights: बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 592.93 अंक अर्थात 0.78 प्रतिशत उछलकर 76,617.44 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 166.65 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 23332.35 अंक पर बंद हुआ।

Share Market Highlights 2 April: सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई। सेंसेक्स 592.93 अंक की बढ़त के साथ 76,617.44 अंक पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 166.65 अंक के लाभ से 23,332.35 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई में कुल 4085 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2863 में तेजी जबकि 1091 में गिरावट रही वहीं 131 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कुल 2977 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2148 में लिवाली जबकि 757 में बिकवाली हुई, वहीं 72 के भाव स्थिर रहे।
शेयर बाजार में तेजी से 3.54 लाख करोड़ कमाए
पिछले कारोबारी सत्र में भारी गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजार में उछाल आने से निवेशकों की संपत्ति 3.54 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,54,507.54 करोड़ रुपये बढ़कर 4,12,98,095.60 करोड़ रुपये (4,820 अरब डॉलर) हो गया। बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.38 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.99 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
12:45 PM Share Market Live Updates 2 April: शेयर मार्केट में रौनक के बीच सेंसेक्स 447 अंकों की तेजी के साथ 76372 के लेवल पर है। जबकि, निफ्टी 117 अंकों की उछाल के साथ 23283 पर है। आज रियल्टी शेयरों में बंपर उछाल है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.89 फीसद की छलांग लगा चुका है। कंज्युमर ड्यूराबेल्स भी 1.59 पर्सेंट ऊपर है। आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर हैं।
11:05 AM Share Market Live Updates 2 April: शेयर मार्केट में रौनक बरकरार है। सेंसेक्स 76567 तक पहुंचने के बाद अब 460 अंक ऊपर 76485 पर है। निफ्टी भी तेजी का शतक लगाकर 117 अंक ऊपर 23283 के लेवल पर पहुंच गया है। आज इसने भी 23300 के लेवल को पार किया था।
9:30 AM Share Market Live Updates 2 April: शेयर मार्केट में तेजी है और सेंसेक्स 400 से अधिक अंकों की अच्छी बढ़त के साथ 76454 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी में 106 अंकों की तजेी है और यह 23272 पर है। सेंसेक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, मारुति, आईसीआईआई बैंक, भारती एयरटेल जैसे स्टॉक्स हैं। जबकि, टॉप लूजर्स में नेस्ले, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स हैं।
9:15 AM Share Market Live Updates 2 April: शेयर मार्केट में मंगलवार को आए भूचाल के बाद आज बुधवार को दलाल स्ट्रीट की चाल संभली नजर आ रही है। सेंसेक्स-निफ्टी ने आज दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान से की। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 121 अंकों की बढ़त के साथ 76146 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 26 अंक ऊपर 23193 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा।
Share Market Live Updates 2 April: वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेतों के बाद बुधवार को घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सपाट नोट पर खुलने की उम्मीद है। अमेरिका में ब्याज दरों की घोषणा से पहले एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर भारतीय स्टॉक मार्केट मंगलवार को क्रैश हो गया। सेंसेक्स 1,390.41 अंक या 1.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,024.51 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 353.65 अंक या 1.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,165.70 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं आज के ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस सप्ताह नए टैरिफ लागू होने से पहले वॉल स्ट्रीट पर भी इसी तरह के रुख के चलते एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रुख रहा। जापान के निक्केई 225 ने 0.06 प्रतिशत जोड़ा, जबकि टॉपिक्स 0.3 प्रतिशत कम हो गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.14 प्रतिशत और कोस्डैक 0.12 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 23,312 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 9 अंकों की छूट है , जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए एक फ्लैट शुरुआत का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट
डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 11.80 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 41,989.96 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 21.22 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 5,633.07 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट ने 150.60 अंक या 0.87 प्रतिशत ऊपर 17,449.89 पर बंद हुआ।
टेस्ला के शेयर की कीमत में 3.6 प्रतिशत और अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा प्लेटफॉर्म सहित शानदार सात शेयरों में तेजी आई, जो 1 प्रतिशत और 1.8 प्रतिशत के बीच बढ़े। जॉनसन एंड जॉनसन के शेयरों में 7.6 प्रतिशत की गिरावट आई। डेल्टा एयर लाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस और साउथवेस्ट एयरलाइंस सभी 2.4 प्रतिशत और 5.9 प्रतिशत के बीच गिर गए।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।