शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी बैंक पहली बार 53000 के पार, इस सेक्शन में छाई मायूसी
- Share Market Live Updates 19 Sep: शेयर बाजार ने आज नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों तेजी के साथ बंद हुए हैं।
Stock Market Updates: शेयर बाजार गुरुवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि, उसके बाद शेयर बाजार में नरमी देखने को मिली है। सेंसेक्स 236.57 अंक या फिर 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 83,184.80 पर पहुंच कर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.25 अंक की तेजी के साथ 25,415.80 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार में आज वोडाफोन आइडिया के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।
निफ्टी बैंक पहली बार 53000 के पार पहुंचने में सफल रहा है। वहीं, निफ्टी आईटी में 1 प्रतिशत की तेजी आज देखी गई है। आज सेंसेक्स और निफ्टी पर लाइफटाइम हाई पर खुले थे। बता दें, इस तेजी के बीच स्मॉल और मिड कैप सेक्शन में मायूसी छाई रही। दोनों जगह करीब 2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
Stock Market Live Updates 19 Sep @2.56 Pm: शेयर बाजार आज नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। फेड रिजर्व के द्वारा ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 83,359.17 अंक पर ओपन होने के बाद 83,773.61 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंचने में सफल रहा। वहीं। निफ्टी 25,487.05 अंक पर खुलने के बाद 25,611.95 तक पहुंच गया। 3 बजे के करीब सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
इरेडा सहित इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
शेयर बाजार में गुरुवार को इरेडा के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। वहीं, एनटीपीसी के शेयर भी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। कल यानी बुधवार एनटीपीसी ग्रीन ने 10000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया था। जिस वजह से आज तेजी देखने को मिली है।
1:35 PM Share Market Live Updates 19 Sep:शेयर मार्केट में मुनाफावसूली हावी है। सेंसेक्स आज ऑल टाइम हाई से करीब 600 अंक से अधिक टूट चुका है। हालांकि, अंकों की तेजी के साथ 83150 के लेवल पर है। आज यह 83773 तक पहुंचा था। दूसरी ओर निफ्टी भी तेजी का दोहरा शतक लगाने के बाद अब केवल 22 अंकों की बढ़त के साथ 25399 के लेवल पर है।
12:45 PM Share Market Live Updates 19 Sep:शेयर मार्केट में मुनाफावसूली के बीच सेंसेक्स आज ऑल टाइम हाई से करीब 470 अंक टूट चुका है। हालांकि, 358 अंकों की तेजी के साथ 83306 के लेवल पर है। आज यह 83773 तक पहुंचा था। दूसरी ओर निफ्टी भी तेजी का दोहरा शतक लगाने के बाद अब केवल 75 अंकों की बढ़त के साथ 25452 के लेवल पर है।
11:45 AM Share Market Live Updates 19 Sep:शेयर मार्केट में मुनाफावसूली शुरू हो गई है। निफ्टी 25611.95 के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचने के बाद अब केवल 37 अंक ऊपर 25414 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स भी 231 अंक ऊपर 83179 के लेवल पर आ गया है। आज यह 83773.61 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था।
11:15 AM Share Market Live Updates 19 Sep: शेयर मार्केट में तेजी के बावजूद निफ्टी हेल्थ केयर, रियल्टी, पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया, ऑयल एंड गैस, आईटी लाल निशान पर हैं। सबसे अधिक गिरावट ऑयल एंड गैस और मीडिया इंडेक्स में हैं। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में शामिल 15 में से 13 स्टॉक्स में कमजोरी है। आईजीएल और एमजीएल में ही केवल तेजी नजर आ रही है। जबकि, रिलायंस से लेकर ऑयल इंडिया तक में गिरावट है।
10:35 AM Share Market Live Updates 19 Sep:शेयर मार्केट में उछाल के बीच निफ्टी टॉप गेनर में 3.18 पर्सेंट की तेजी के साथ एनटीपीसी टॉपर है। इसके बाद नेस्ले इंडिया है, जिसमें 2.36 पर्सेंट की बढ़त है। बजाज ऑटो 1.78 पर्सेट और टाटा कंज्यूमर 1.67 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहे ळें। ग्रासिम में भी 1.63 पर्सेंट की तेजी है। वहीं, निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में 2.07 पर्सेंट के नुकसान के साथ बीपीसीएल टॉपर है। एचसीएल टेक में 1.16, ओएनजीसी में 1.12 और टीसीएस में 0.74 पर्सेंट की गिरावट है।
9:50 AM Share Market Live Updates 19 Sep:शेयर बाजार आज बम-बम बोल रहा है। सेंसेक्स 83742 के नए शिखर को चूमने के बाद 724 अंकों की उछाल के साथ 83674 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी तेजी का दोहरा शतक लगाकर ऑल टाइम हाई 25611 को टच कर चुका है। अब 201 अंकों की उछाल के साथ 25579 पर है।
9:30 AM Share Market Live Updates 19 Sep:सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए है। सेंसेक्स आज 83684.18 के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने के बाद अब 638 अंक ऊपर 83586 के लेवल पर है। सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व को छोड़ सभी स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। दूसरी ओर निफ्टी 25587 का नया हाई बनाने के बाद अब 181 अंकों की बंपर उछाल के साथ 25558 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
9:25 AM Share Market Live Updates 19 Sep: अमेरिकी फेडरल रिजर्ब के ब्याज दरों में 50 बीपीएस (0.50 पर्सेंट) की कटौती के बाद घरेलू शेयर मार्केट में बंपर उछाल है। सेंसेक्स सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए पहली बार 83600 के पार पहुंच गया है। निफ्टी भी 25500 के लेवल को क्रॉस कर चुका है। बाजार खुलने के चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स 608 अंकों की तेजी के साथ 83556 पर पहुंच गया। निफ्टी भी 173 अंकों की बंपर उछाल के साथ 2551 पर है।
9:15 AM Share Market Live Updates 19 Sep: अमेरिकी फेडरल रिजर्ब के ब्याज दरों में 50 बीपीएस की कटौती के बाद घरेलू शेयर मार्केट झूम रहा है। सेंसेक्स-निफ्टी की रिकॉर्डतोड़ आपेनिंग हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 410 अंकों की बंपर तेजी के साथ ऑल टाइम हाई 83359 के लेवल पर खुला। इससे पहले इसने बुधवार को 3326.38 का ऑल टाइम हाई लेवल को टच किया था। एनएसई का निफ्टी भी 109 अंकों की उछाल के साथ 25487 के लेवल के साथ शुरुआत की।
Share Market Live Updates 19 Sep: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में उम्मीद से अधिक कटौती के ऐलान के बाद गुरुवार को घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर थोड़ा नीचे बंद हुआ।
रायटर्स ने बताया कि बाजार अब फेड की नवंबर की बैठक में कम से कम 25 आधार अंकों की कटौती में पूरी तरह से मूल्य निर्धारण कर रहे हैं, जिसमें 50 आधार अंकों की कटौती के लिए लगभग 35% मौका है। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को अमेरिकी फेड मौद्रिक नीति बैठक से पहले सतर्कता के बीच गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 131.43 अंक या 0.16% गिरकर 82,948.23 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 41.00 अंक या 0.16% कम होकर 25,377.55 पर बंद हुआ।
एशियन मार्केट: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बंपर कटौती के बाद जापान के निक्केई में तेजी के चलते एशियाई बाजारों में गुरुवार को बढ़त के साथ कारोबार हुआ। निक्केई 2.1% बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 1.9% बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.57% और कोस्डैक लगभग 1% चढ़ा।
गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 25,400 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 30 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती के बाद अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 103.08 अंक या 0.25 फीसद टूटकर 41,503.10 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 16.32 अंक या 0.29% गिरकर 5,618.26 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 54.76 अंक गंवाकर 17,573.30 पर बंद हुआ।
यूएस फेड रेट कट: यूएस फेडरल रिजर्व ने बेंचमार्क ब्याज दर में 50 आधार अंकों (BPS) की कटौती करते हुए 4.75% से 5.00% की सीमा में 5.25% से 5.5% तक कटौती की है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।