मार्केट में उड़ान के बीच अडानी से अंबानी तक के इन शेयरों में गिरावट
- शेयर मार्केट में तेजी के बावजूद निफ्टी हेल्थ केयर, रियल्टी, पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया, ऑयल एंड गैस, आईटी लाल निशान पर हैं। सबसे अधिक गिरावट ऑयल एंड गैस और मीडिया इंडेक्स में हैं।
Share Market Today: शेयर मार्केट में तेजी के बीच एक ओर जहां बैंक निफ्टी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्यूराबेल्स जैसे सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर हैं तो निफ्टी हेल्थ केयर, रियल्टी, पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया, ऑयल एंड गैस, आईटी लाल निशान पर हैं। सबसे अधिक गिरावट ऑयल एंड गैस और मीडिया इंडेक्स में हैं। शेयर मार्केट में उड़ान के बीच मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी की एटीजीएल में गिरावट है।
निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में शामिल 15 में से 13 स्टॉक्स में कमजोरी है। आईजीएल और एमजीएल में ही केवल तेजी नजर आ रही है। जबकि, रिलायंस से लेकर ऑयल इंडिया तक में गिरावट है। ऑयल इंडिया में 4.61 पर्सेंट की भारी गिरावट है। आज यह 595 पर खुला और 11 बजे के करीब 567.60 रुपये तक आ गया था। गेल में 2.73 पर्सेंट की गिरावट है। आज यह 219 पर खुला और 211.98 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
किसमें कितना नुकसान
बीपीसीएल में भी 2.37 पर्सेंट की गिरावट है। आज सुबह 337.95 रुपये पर खुला और अब 328.15 रुपये पर आ गया है। पेट्रोनेट में 2.33 पर्सेंट, हिन्दपेट्रो में 2.28 और कैस्ट्रॉल में 1.96 पर्सेंट का नुकसान है। आईओसी भी 1.91 पर्सेंट के नुकसान के साथ 165.24 रुपये पर आ गया है। ओएनजीसी भी 1.77 पर्सेंट नीचे 285.25 रुपये पर है। एटीजीएल और जीएसपीएल में भी गिरावट है।
शेयर मार्केट की रिकॉर्डतोड़ शुरुआत
बता दें यूएस फेड रेट कट के बाद आज घरेलू शेयर मार्केट बंपर उछाल के साथ खुला। सेंसेक्स-निफ्टी ने दिन की शुरुआत ऑल टाइम हाई लेवल से की। सेंसेक्स आज ऑल टाइम हाई 83,773.61 पर पहुंचने के बाद 11 बजे के करीब 511 अंक ऊपर 83458 पर था। निफ्टी भी नया इतिहास रचते हुए 25,611.95 पर पहुंचा और 133 अंकों की बढ़त के साथ 25510 पर ट्रेड कर रहा था।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।