Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़It is wise to buy these 5 stocks chosen by market experts today

मार्केट एक्सपर्ट्स की पसंद के इन 5 शेयरों की आज खरीदारी में है समझदारी

  • Stocks To Buy: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया और आनंद राठी के टेक्निकल रिसर्च सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने गुरुवार के लिए नवा लिमिटेड, बजाज फाइनेंस, वेदांता लिमिटेड, फेडरल बैंक, इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना लिमिटेड को खरीदने की सलाह दी है।

Drigraj Madheshia मिंटThu, 19 Sep 2024 01:56 AM
share Share
पर्सनल लोन

फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक के नतीजों से पहले बुधवार को भारतीय शेयर मार्केट में घबराहट साफ नजर आई। अब यूस फेड ने रेट में 50 बीपीएस की कठौती कर दी है। ऐसे में आज यानी गुरुवार 19 सितंबर को बाजार की चाल पर एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा, "हाल ही में निफ्टी एक छोटी रेंज के भीतर चल रही है। 25,300 पर सपोर्ट है। अगर निफ्टी इस स्तर से नीचे आता है तो गिरकर 24,900-25,000 के दायरे में आ सकता है। ऊपर की ओर 25,500 एक रेजिस्टेंट लेवल के रूप में कार्य कर रहा है।"

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 50 आधार अंक की कटौती के का इंपैक्ट का आकलन करते हुए पीएल वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य चीफ बिजनेस ऑफिसर शशांक पाल ने कहा, 'फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती से अमेरिकी कंपनियों की उधारी लागत में कमी आएगी और दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों को इस सप्ताह अपनी मौद्रिक नीति पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 50 बीपीएस यूएस फेड रेट कट हमारे घरेलू स्टॉक की कीमतों में शॉर्ट टर्म गेन का कारण बन सकता है।"

ये भी पढ़े:अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कर दी कटौती, क्या आरबीआई भी करेगा?

आज किन शेयरों पर लगाएं दांव

चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया और आनंद राठी के टेक्निकल रिसर्च सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने गुरुवार के लिए पांच शेयरों की सलाह दी है। इनमें नवा लिमिटेड, बजाज फाइनेंस, वेदांता लिमिटेड, फेडरल बैंक, इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना लिमिटेड शामिल हैं।

सुमीत बगाड़िया के शेयर

Nava लिमिटेड: सुमीत बगाड़िया ने नवा लिमिटेड को 1390 रुपये के टार्गेट के लिए स्टॉप लॉस को 1270 रुपये पर रखते हुए 1316.2 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।

बजाज फाइनेंस: इस स्टॉक को लेकर सुमित बगड़िया ने 7631.10 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। टार्गेट 8185 रुपये रखने को कहा है और 7385 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की बात कही है।

गणेश डोंगरे के पसंदीदा स्टॉक

वेदांता लिमिटेड: गणेश डोंगरे ने 465 रुपये के टार्गेट के लिए वेदांता को 448 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। साथ में 435 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने को कहा है।

फेडरल बैंक: फेडरल बैंक को 180 रुपये के स्टॉप लॉस और 195 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 186 रुपये में खरीदारी की सलाह दी है।

इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना लिमिटेड: गणेश डोंगरे ने इंटेलेक्ट को 986 रुपये में खरीदने की सलाह दी है और 1025 रुपये के टार्गेट के लिए 970 रुपये के स्टॉप लॉस पर इससे निकलने की सलाह दी है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें