Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 1 October nse bse sensex nifty top gainers losesrs

Share Market Updates 1 October: शेयर बाजार में आज फिर गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

  • Share Market Updates 1 October: शेयर बाजार आज फिर गिरावट के साथ बंद हुआ है। हालांकि, कल के मुकाबले आज मामूली गिरावट देखने को मिली है।

Drigraj Madheshia मिंटTue, 1 Oct 2024 03:53 PM
share Share

Stock Market Closing Today: कल के मुकाबले शेयर बाजार का आज प्रदर्शन बेहतर रहा है। हालांकि, इसके बाद भी मार्केट गिरावट के साथ ही बंद हुआ है। सेंसेक्स 0.04 प्रतिशत या फिर 33.49 अंक की गिरावट के साथ 84,266.29 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी50 0.04 प्रतिशत या फिर 10.80 अंक गिरावट के साथ 25,800 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स आज 84,257.17 अंक पर और निफ्टी 25,788.45 पर खुला था। बता दें, पेटीएम के शेयरों की कीमतों में आज 6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाइटन के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। दूसरी तरफ टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

ये भी पढ़ें:Insider Trading करने वालों की अब खैर नहीं, सेबी ने और सख्त किए नियम

1:24 AM Share Market Live Updates 1 October:शेयर मार्केट हरे निशान पर है। सेंसेक्स 18 अंकों की तेजी के साथ 84318 के लेवल पर आ गया है। हालांकि, निफ्टी 2 अंकों की बढ़त के साथ 25812 पर है।

10:50 AM Share Market Live Updates 1 October:शेयर मार्केट एक बार फिर लाल निशान पर आ गया। सेंसेक्स 149 अंकों की गिरावट के साथ 84150 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी 55 अंकों की गिरावट के साथ 25754 पर है। निफ्टी टॉप लूजर्स में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, मारुति और आयशर मोटर्स हैं।

9:44 AM Share Market Live Updates 1 October:शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा के शेयर उड़ान भर रहे हैं। टेक महिंद्रा 3.90 पर्सेंट ऊपर 1637.55 रुपये पर पहुंच गया है। बजाज फिनसर्व में भी 1.47 पर्सेंट की बढ़त है। इन्फोसिस 1.07 पर्सेंट की बढ़त पर है। बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, टीसीएस, रिलायंस में तेजी है। गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील आदि थे।

9:20 AM Share Market Live Updates 1 October:शेयर मार्केट खुलने के चंद मिनट बाद ही तेजी की पटरी पर लौट आया। सेंसेक्स 315 अंक ऊपर 84609 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 85 अंकों की बढ़त के साथ 25895 के लेवल पर पहुंच गया है।

9:15 AM Share Market Live Updates 1 October:शेयर मार्केट की शुरुआत आज कमजोर रही। बीएसई सेंसेक्स 42 अंकों की गिरावट के साथ 84257 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 22 अंकों के नुकसान के साथ 25788 के लेवल पर खुला। सोमवार को बाजार में भारी गिरावट रही।

7:35 AM Share Market Live Updates 1 October: घरेलू शेयर मार्केट के लिए आज मंगलवार कैसा रहेगा? क्या सोमवार की तरह आज भी हाहाकार मचेगा या रौनक लौटेगी? ग्लोबल संकेतों की मानें तो आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सतर्क नोट पर खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में मिश्रित कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार एसएंडपी 500 और डाऊ जोन्स के ऑल टाइम हाई पर बंद हुए।

 

ये भी पढ़ें:आज 3 एक्सपर्ट्स ने इन 8 शेयरों को दी खरीदने की सलाह

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी सोमवार को कमजोर वैश्विक संकेतों से प्रत्येक एक प्रतिशत से अधिक नीचे बंद हुए। सेंसेक्स 1,272.07 अंक या 1.49 फीसद की गिरावट के साथ 84,299.78 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 368.10 अंक या 1.41 फीसद की गिरावट के साथ 25,810.85 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणी के बाद सोमवार को एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। जापान के निक्केई 225 में पिछले सत्र में 4.8 फीसद की गिरावट के बाद 1.07 फीसद की वृद्धि हुई, जबकि टॉपिक्स 0.88 फीसद बढ़ा। दक्षिण कोरिया, हांगकांग के बाजार बंद हैं।

 

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट भारी गिरावट के बाद क्या उठेगा, कब 100000 का लेवल टच करेगा सेंसेक्स

गिफ्ट निफ्टी के संकेत: गिफ्ट निफ्टी 26,000 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 10 अंक का प्रीमियम है, यह भारतीय शेयर बाजार के लिए एक फ्लैट शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट में धमाल: अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को एसएंडपी 500 और डॉऊ जोन्स के रिकॉर्ड प्रदशर्न के बाद हाई लेवल पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 17.15 अंक या 0.04 फीसद बढ़कर 42,330.15 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 24.31 अंक या 0.42 फीसद बढ़कर 5,762.48 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 69.58 अंक या 0.38 फीसद बढ़कर 18,189.17 पर बंद हुआ।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें