Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Will the stock market recover after the huge fall when will the Sensex touch the level of 100000

शेयर मार्केट भारी गिरावट के बाद क्या उठेगा, कब 100000 का लेवल टच करेगा सेंसेक्स

Stock Market today: शेयर बाजार सोमवार को दो महीने की सबसे बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ। इससे निवेशकों को 3.57 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। तो क्या अब घरेलू शेयर मार्केट में गिरावट का दौर शुरू हो गया है?

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमTue, 1 Oct 2024 05:58 AM
share Share

Stock Market today: चीन के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा के बीच ऊंचे भाव पर हुई मुनाफावसूली के दबाव में सोमवार को शेयर बाजार दो महीने की सबसे बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ। इससे निवेशकों को 3.57 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। तो क्या अब घरेलू शेयर मार्केट में गिरावट का दौर शुरू हो गया है? सेंसेक्स-निफ्टी के टूटने क्या रही वजह और क्या खरीदारी का सही समय आ गया है? आइए जानें...

क्यों गिरा बाजार

बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 1,272.07 अंक यानी 1.49 प्रतिशत गिरकर 84,299.78 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 1,314.71 अंक यानी 1.53 प्रतिशत टूटकर 84,257.14 पर आ गया था। विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी एशिया में बढ़ते तनाव और जापानी बाजार में कमजोर रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का जोर रहने से गिरावट आई। इसके साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 3,57,885.53 करोड़ रुपये घटकर 4,74,35,137.15 करोड़ रुपये पर आ गया।

ये भी पढ़ें:आज 1 अक्टूबर से बदल गए पीपीएफ, आधार और बीमा से जुड़े नियम

गिरावट के 5 प्रमुख कारण

1. मध्य-पूर्व में बढ़ता तनाव

2. जापान के शेयर बाजार में तेज गिरावट

3. चीन के नए प्रोत्साहन पैकेस से विदेशी निवेशों के वहां जाने की अंदेशा

4. दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले घबराहट

5. ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली

एक लाख तक जा सकता है सेंसेक्स: मार्क मोबियस

जर्मनी के उभरते बाजारों के फंड मैनेजर मार्क मोबियस को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक सेंसेक्स एक लाख का आंकड़ा छू सकता है। उनका कहना है कि लंबी अवधि की तेजी के बाजार रुझान के चलते दिसंबर 2024 तक यह आंकड़ा हासिल हो सकता है। उन्होंने निवेशकों को सलाह दी कि जरूरत पड़ने पर गिरावट पर खरीदारी करें।

मार्क मोबियस का अनुमान है कि वायदा कारोबार पर सेबी के निर्देशों के कारण संभावित अस्थायी गिरावट के बावजूद, साल के अंत तक सेंसेक्स एक लाख तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा, बाजार में मंदी अस्थायी है, सेबी के उपाय भारतीय शेयरों में तेजी को रोक नहीं पाएंगे।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें