Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Insider Trading sebi expands the list of people now realtives definition changeg

Insider Trading करने वालों की अब खैर नहीं, सेबी ने और सख्त किए नियम

  • सेबी इंसाइडर ट्रेडिंग को रोकने के लिए काफी प्रयार कर रहा है। यही वजह है कि मार्केट रेगुलेटर ने नियमों को और सख्त कर दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 03:21 PM
share Share

इंसाइडर ट्रेडिंग (Insider Trading) के मामलों में अब सेबी और सख्ती के साथ पेश आने जा रहा है। मार्केट रेगुलेटर सेबी अब इंसाइडर ट्रेडिंग के केस में बड़े समूह को शामिल करेगा। इसमें ‘कनेक्टेड व्यक्ति’ और ‘रिश्तेदार’ भी अब शामिल होंगे। सरल शब्दों में कहें तो अब अगर किसी व्यक्ति के खिलाफ इंसाइडर ट्रेडिंग को लेकर जांच हो रही है तो उससे जुड़े अन्य लोगों (‘कनेक्टेड व्यक्ति’ और ‘रिश्तेदार’) को भी जांच का हिस्सा बनाया जा सकता है। इस फैसले की वजह अप्रकाशित मूल्य संवेदनशील सूचना (Unpublished Price Sensitive Information) रखने वाले लोगों की पहचान करना आसान हो जाएगा।

कौन-कौन शामिल होगा

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक परिवार के सदस्य ही जांच के दायरे में आते थे। लेकिन अब परिवार के साथ-साथ बिजनेस पार्टनर्स, कंपनी के कर्मचारी या जिस व्यक्ति के खिलाफ जांच चल रही है उसके घर में रहने वाला व्यक्ति भी अब इसके दायरे में रहेगा।

ये भी पढ़ें:आशीष कचोलिया, मुकुल अग्रवाल के निवेश वाली कंपनी ने IPO के लिए आवेदन

रिश्तेदारों की क्या होगी परिभाषा?

रिश्तेदार का दायरा भी बढ़ा है। अब रिश्तेदार में संबंधित व्यक्ति के पति/पत्नी, माता-पिता (ससुराल वालों सहित), भाई-बहन (और उनके पति/पत्नी) तथा बच्चे (और उनके पति/पत्नी) शामिल हैं। सेबी ने साफ कर दिया है कि जो निवेशकों नियमों का पालन कर रहे हैं उनके लिए इस नए नियम की चिंता नहीं होनी चाहिए।

एक्सपर्ट्स के बीच में नए बदलाव को लेकर अलग-अलग राय है। कुछ का मानना है कि कि नए कानून से अधिक लोगों तक जांच का दायरा बढ़ेगा। इससे कई बार भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है। और जो व्यक्ति दोषी है वह बचकर निकल सकता है। वहीं, कुछ कहते हैं कि इससे सही लोगों तक पहुंचा जा सकेगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें