एक साल में 621% उछला यह मल्टीबैगर, कंपनी ने बांटे हैं 5 बोनस शेयर, अब ₹400 करोड़ जुटाने की तैयारी
- मल्टीबैगर कंपनी शक्ति पंप्स के शेयर मंगलवार को BSE में 5% की तेजी के साथ 1274.15 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के बोर्ड ने शेयरों के क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए 400 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है।
शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। शक्ति पंप्स के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 1274.15 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के बोर्ड ने शेयरों के क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 400 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी अपने एक्सपैंशन प्लान्स की फंडिंग के लिए यह पैसा जुटा रही है। पिछले एक साल में शक्ति पंप्स के शेयरों में 600 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है।
एक साल में 621% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 621 पर्सेंट उछल गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 8 जनवरी 2024 को 176.63 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 7 जनवरी 2025 को 1274.15 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 2 साल में शक्ति पंप्स के शेयरों में 1816 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 6 जनवरी 2023 को 66.47 रुपये पर थे। शक्ति पंप्स के शेयर 7 जनवरी 2025 को 1274.15 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 168.03 रुपये है।
एक महीने में शेयरों में 63% की तूफानी तेजी
शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक महीने में 63 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 9 दिसंबर 2024 को 781.30 रुपये पर थे। शक्ति पंप्स के शेयर 7 जनवरी 2025 को 1270 रुपये के ऊपर जा पहुंचे हैं। पिछले 5 दिन में मल्टीबैगर कंपनी शक्ति पंप्स के शेयरों में 15 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। शक्ति पंप्स का मार्केट कैप 15,300 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
5 बोनस शेयर बांट चुकी है मल्टीबैगर कंपनी
शक्ति पंप्स ने हाल में अपने शेयरहोल्डर्स को 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर निवेशकों को 5 बोनस शेयर बांटे हैं। इससे पहले, कंपनी ने अप्रैल 2011 में इनवेस्टर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।