Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Goldiam International hits new high zooms 17 Percent Ramesh Damani holds 16 lakh Share

नई ऊंचाई पर पहुंचा यह छोटकू शेयर, 17% उछला भाव, रमेश दमानी के पास हैं 1600000 शेयर

  • गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयर मंगलवार को नई ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 17% से ज्यादा के उछाल के साथ 490.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। दिग्गज निवेशक रमेश दमानी के पास कंपनी के 16 लाख से ज्यादा शेयर हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on

स्मॉलकैप कंपनी गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 17 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 490.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 170 पर्सेंट का उछाल आया है। दिग्गज निवेशक रमेश दमानी का कंपनी पर बड़ा दांव है। दमानी के पास कंपनी के 16 लाख से ज्यादा शेयर हैं। गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 144.90 रुपये है।

5 साल में कंपनी के शेयरों में 1500% से ज्यादा की तेजी
स्मॉलकैप कंपनी गोल्डियम इंटरनेशनल (Goldiam International) के शेयरों में पिछले 5 साल में 1500 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयर 10 जनवरी 2020 को 30.39 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 7 जनवरी 2025 को 490.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 950 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, पिछले 3 साल में कंपनी के शेयर 165 पर्सेंट उछल गए हैं।

ये भी पढ़ें:मशीन गन बनाने का मिला लाइसेंस, डिफेंस कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी

एक साल में 170% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयर पिछले एक साल में 170 पर्सेंट के करीब उछल गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 8 जनवरी 2024 को 181.80 रुपये पर थे। गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयर 7 जनवरी 2025 को 490.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 175 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 8 जुलाई 2024 को 176.55 रुपये पर थे, जो कि 7 जनवरी 2025 को 490 रुपये के ऊपर जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:4 साल बाद मर्जर को मिली मंजूरी, रॉकेट बना यह शेयर, लगा 20% का अपर सर्किट

रमेश दमानी के पास 16 लाख से ज्यादा शेयर
दिग्गज निवेशक रमेश दमानी का गोल्डियम इंटरनेशनल पर बड़ा दांव है। दमानी के पास कंपनी के 16,82,898 शेयर हैं। गोल्डियम इंटरनेशनल में दमानी की 1.58 पर्सेंट हिस्सेदारी है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा दिसंबर 2024 तक का है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें