मशीन गन बनाने का मिला लाइसेंस, डिफेंस कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी
- पारस डिफेंस के शेयर मंगलवार को 10% की तेजी के साथ 1066.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड से लाइट मशीन गन बनाने का लाइसेंस मिला है। इस लाइसेंस की वैलिडिटी लाइफटाइम की है।
एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। पारस डिफेंस के शेयर मंगलवार को BSE में 10 पर्सेंट के उछाल के साथ 1066.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को लाइट मशीन गन बनाने का लाइसेंस मिला है। पारस डिफेंस को यह लाइसेंस डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) से मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1592.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 608.75 रुपये है।
लाइसेंस की है लाइफटाइम वैलिडिटी
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि यह लाइसेंस कंपनी को MK-46 और MK-48 बेल्ट-फेड लाइट मशीन गन्स (LMG) बनाने के लिए अधिकृत करता है। हर मशीन गन की प्रस्तावित सालाना कैपेसिटी 6000 गन्स की है। पारस डिफेंस को आर्म्स एक्ट 1959 के तहत लाइसेंस दिया गया है। इस लाइसेंस की वैलिडिटी लाइफटाइम की है। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज की करेंट ऑर्डर बुक 850 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पिछले एक साल में करीब 40 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 23 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं।
175 रुपये पर आया था कंपनी का आईपीओ
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 21 सितंबर 2021 को खुला था और यह 23 सितंबर तक ओपन रहा। कंपनी के आईपीओ में शेयर का दाम 175 रुपये था। पारस डिफेंस के शेयर 1 अक्टूबर 2021 को 475 रुपये पर BSE में लिस्ट हुए थे। पारस डिफेंस के शेयर 7 जनवरी 2025 को 1066.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पारस डिफेंस का आईपीओ टोटल 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 112.81 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 927.7 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 169.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।