मल्टीबैगर स्टॉक को मिला 116 करोड़ रुपये का नया काम, शेयरों में लगा अपर सर्किट, 6 महीने में पैसा डबल
Shakti Pumps Share: शक्ति पम्प्स के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीन के दौरान तू्फानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव इस दौरान 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को अपर सर्किट लगा है।
Multibagger Stock: शक्ति पम्प्स के शेयरों में आज 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में गुरुवार को 4823.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। Shakti Pumps के शेयरों में तेजी के पीछे उन्हें मिला 116.40 करोड़ रुपये का नया काम है। यह नया कॉन्ट्रैक्ट हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट (HAREDA) से मिला है।
इस नए वर्क ऑर्डर के अनुसार कंपनी को 3174 सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम्स लगाना है। यह काम उन्हें 120 दिन के अंदर पूरा करना है। बता दें, Shakti Pumps को पीएम कुसुम स्कीम के तहत मिला है। बता दें, कंपनी के सितंबर 2024 तक 1800 करोड़ रुपये का ऑर्डर था।
2024 में कंपनी ने दिया है शानदार रिटर्न
Shakti Pumps के निवेशकों के लिए 2024 का साल शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 368 प्रतिशत की तेजी आई है। जबकि इस दौरान निफ्टी में 11 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। वहीं, महज 6 महीने के अंदर ही इस स्टॉक की कीमतों में 109 प्रतिशत की तेजी आई है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 5151 रुपये और 52 वीक लो लेवल 929.15 रुपये है।
कंपनी की आर्थिक स्थिति कितनी मजबूत?
सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस दौरान कंपनी का नेट सेल्स 634.59 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 315 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 101.42 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 1630 करोड़ रुपये अधिक है।
यह मल्टीबैगर स्टॉक सितंबर के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, सितंबर 2024 तक के शेयर होल्डिंग के अनुसार 51.58 प्रतिशत प्रमोटर्स के पास है। वहीं, पब्लिक के पास 48.42 प्रतिशत हिस्सा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।